
आखिर कौन है वो इंसान, जिसे कॉमेडी से भी ज्यादा पसंद करते हैं Kapil Sharma?
AajTak
कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स स्पेशल का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. यह कॉमेडी स्पेशल 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इसके अलावा कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' टीवी पर धमाल मचाने में लगा हुआ है. इस वीकेंड कपिल के शो में भोजपुरी स्टार्स निरहुआ, आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी शिरकत करने वाले हैं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा आजकल कई वजहों के कारण सुर्खियों में आए हुए हैं. खासकर अपने आने वाले स्टैंडअप कॉमेडी शो 'आय एम नॉट डन येट' के चलते. 28 जनवरी को कपिल शर्मा का यह स्टैंडअप कॉमेडी शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है. फैन्स इस शो के छोटे-छोटे क्लिप्स देख काफी एक्साइटेड महसूस कर रहे हैं. कॉमेडियन इस शो के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू भी करने जा रहे हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने बताया कि आखिर जीवन में उन्हें कॉमेडी से ज्यादा क्या पसंद है. पूरा किस्सा शेयर करते हुए कॉमेडियन ने कहा कि आजतक जीवन में जो कुछ भी मिला, उससे कहीं ज्यादा मैं अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ से प्यार करता हूं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












