
'आखिरी बार खेलते देख लिया...', रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का The End? गावस्कर-शास्त्री ऐसा ही मानते हैं
AajTak
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें और आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखा है. सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था. गावस्कर ने कहा ,‘हमने शायद रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट खेलते देख लिया.’
Rohit Sharma's final appearance in Test cricket: खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें और आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखा. रोहित मौजूदा सीरीज के 3 टेस्ट की 5 पारियों में 31 रन ही बना सके थे. उपकप्तान जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं, जिन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में भी कप्तानी की थी.
तो मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी मैच रहा?
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था. गावस्कर ने पहले दिन के खेल के दौरान कहा ,‘इसके मायने हैं कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC) के लिए क्वालिफाई नहीं करता है तो मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट होगा.’
उन्होंने कहा,‘विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ शुरू होगा और चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी को चाहेंगे जो 2027 फाइनल खेल सके. भारत वहां पहुंचता है या नहीं, यह बाद की बात है लेकिन चयन समिति की यही सोच होगी.’ उन्होंने कहा ,‘हमने शायद रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट खेलते देख लिया.’
वहीं, शास्त्री ने कहा ,‘टॉस के समय मेरे पूछने से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने यह बात कही कि कप्तान ने बाहर रहने का फैसला किया है और कहा कि शुभमन गिल के खेलने से टीम मजबूत होगी.’ उन्होंने कहा, ‘यह होता है जब आपके रन नहीं बन रहे हो और मानसिक रूप से आप वहां नहीं हों. यह कप्तान का काफी साहसी फैसला है कि वह इस मैच में बाहर रहने को तैयार हुए.’
'घरेलू सीजन चालू रहता तो खेलने की सोच सकते थे'

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











