
अहमदाबाद विमान हादसे पर आई AAIB की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, देखें
AajTak
अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे को लेकर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानी AAIB ने 15 पेज की रिपोर्ट में प्लेन क्रैश की वजह फ्यूल कट होने से इंजन बंद होना बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ के तुरंत बाद एक-एक करके दोनों फ्यूल स्विच बंद हो गए. इस वजह से दोनों इंजन भी बंद हो गए. पायलट में इंजन को रिकवर करने की कोशिश की. एक इंजन शुऱू भी हुआ, लेकिन दूसरा इंजन काम नहीं किया.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का भले ही औपचारिक घोषणा न हुई हो, लेकिन चुनावी अभियान का आगाज हो चुका है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल चुनाव की कमान अपने हाथों में ले ली है और ममता बनर्जी के दुर्ग को भेदने की प्लानिंग शुरू कर दी है. हालांकि, बीजेपी के लिए बंगाल की चुनाव जंग फतह करना आसान नहीं है?

Magh Mela 2026: भारतीय रेलवे ने माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन के साथ रामबाग और झूसी स्टेशनों पर 14 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव बढ़ाया है. रेलवे प्रशासन ने विभिन्न तारीखों में चलने वाली ट्रेनों के लिए अतिरिक्त ठहराव की घोषणा की है, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में सहूलियत होगी.

Kailash Vijayvargiya Controversial Statements List: BJP के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की पहचान उनके काम से कहीं ज्यादा उनके 'बेलगाम बयानों' से होने लगी है. इंदौर की हालिया घटना में न्यूज रिपोर्टर को दिया गया अपमानजनक जवाब उनकी विवादास्पद टिप्पणियों की लंबी फेहरिस्त में सिर्फ एक नई कड़ी है.

सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना ने अंकिता भंडारी केस को ने खुलासे किए है. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी आरोपी सामने आ रहा है, उनको गंभीरता से जांच के घेरे में लिया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी जोर दिया कि जांच पूरी ईमानदारी से होनी चाहिए ताकि सही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. साथ ही साथ उन्होनें बीजेपी सरकार पर भी आरोप लगाया.









