
'अश्वथामा' में कैसा होगा विक्की कौशल लुक, बोले- अमर होने की तैयारियां चल रहीं
AajTak
इस फिल्म में विक्की कौशल अश्वथामा का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म के पोस्टर से माना जा रहा है कि यह फिल्म साइंस फिक्शन के स्टाइल में होगी. अब विक्की कौशल ने फिल्म की तैयारियों की तस्वीर शेयर की है. इसमें विक्की कौशल प्रोस्थेटिक में ढके नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है.
विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री के के सबसे व्यस्त स्टार्स में से एक हैं. अपने एक्टिंग टैलेंटेड के लिए जाने जाने वाले विक्की कौशल के पास कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं. इन प्रोजेक्ट्स का इंतजार विक्की कौशल के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इन्हीं में एक है विक्की की फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












