
अवॉर्ड शो में पहुंचीं प्रेग्नेंट गौहर खान, जीती ये ट्रॉफी
AajTak
गौहर खान टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. गौहर एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिये जानी जाती हैं. प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद गौहर ने पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दिया. इसके साथ ही गौहर ने फैंस से एक दूसरी गुड न्यूज भी शेयर की है.
ये साल कई सेलेब्स के लिये खुशियों की सौगात लेकर आया. 2022 में कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे. वहीं कई स्टार्स को पेरेंट्स बनने का सुख मिला. साल खत्म होने से पहले गौहर खान ने भी गुड न्यूज शेयर की है. गौहर खान मां बनने वाली हैं. गौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके बताया कि वो और जैद दरबार दो से तीन होने वाले हैं. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अब गौहर ने फैंस से एक और खुशी शेयर की है.
गौहर ने शेयर की डबल खुशी गौहर खान टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. गौहर एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिये जानी जाती हैं. प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद गौहर ने पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दिया. एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान गौहर को ब्लू कलर के गाउन में देखा गया. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो और जीत की चमक साफ दिख रही थी.
असल में अवॉर्ड शो में पहुंचीं गौहर खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है. तस्वीर में गौहर के चेहरे पर मिलियन डॉलर की स्माइल नजर आ रही है. गौहर अपने दोनों हाथों में ट्रॉफी पकड़े नजर आ रही हैं. ये अवॉर्ड गौहर की शॉर्ट फिल्म सॉरी भाईसाब के लिये दिये गये हैं. अवॉर्ड नाइट की फोटो शेयर करते हुए गौहर लिखती हैं, 'होस्ट और विनर्स. हमने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 में सबसे बेस्ट शॉर्ट फिल्म फिक्शन का खिताब जीता है. #सॉरी भाई साबर को धन्यवाद. हमारे शानदार डायरेक्टर्स को बधाई'.
दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो गौहर ने जो फोटोज शेयर की है. उसमें उनके अवॉर्ड जीतने की खुशी दिख रही है. इसके अलावा गौहर के चेहरे पर प्रेग्रेंसी का ग्लो भी है. ग्रीन कलर की शरारा ड्रेस में गौहर बेहद क्लासी नजर आ रही हैं. गौहर की खुशी में उनके चाहने वाले भी खुश होते दिख रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि ये साल गौहर के लिये ढेर सारी खुशियां लेकर आया है.
पहले प्रेग्नेंसी और अब अवॉर्ड. उम्मीद है कि गौहर और जैद दरबार हमेशा यूंही खुश रहें. गौहर और जैद की शादी 2021 में 25 दिसंबर को हुई थी.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












