
अवॉर्ड शो में पहुंचीं प्रेग्नेंट गौहर खान, जीती ये ट्रॉफी
AajTak
गौहर खान टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. गौहर एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिये जानी जाती हैं. प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद गौहर ने पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दिया. इसके साथ ही गौहर ने फैंस से एक दूसरी गुड न्यूज भी शेयर की है.
ये साल कई सेलेब्स के लिये खुशियों की सौगात लेकर आया. 2022 में कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे. वहीं कई स्टार्स को पेरेंट्स बनने का सुख मिला. साल खत्म होने से पहले गौहर खान ने भी गुड न्यूज शेयर की है. गौहर खान मां बनने वाली हैं. गौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके बताया कि वो और जैद दरबार दो से तीन होने वाले हैं. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अब गौहर ने फैंस से एक और खुशी शेयर की है.
गौहर ने शेयर की डबल खुशी गौहर खान टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. गौहर एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिये जानी जाती हैं. प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद गौहर ने पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दिया. एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान गौहर को ब्लू कलर के गाउन में देखा गया. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो और जीत की चमक साफ दिख रही थी.
असल में अवॉर्ड शो में पहुंचीं गौहर खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है. तस्वीर में गौहर के चेहरे पर मिलियन डॉलर की स्माइल नजर आ रही है. गौहर अपने दोनों हाथों में ट्रॉफी पकड़े नजर आ रही हैं. ये अवॉर्ड गौहर की शॉर्ट फिल्म सॉरी भाईसाब के लिये दिये गये हैं. अवॉर्ड नाइट की फोटो शेयर करते हुए गौहर लिखती हैं, 'होस्ट और विनर्स. हमने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022 में सबसे बेस्ट शॉर्ट फिल्म फिक्शन का खिताब जीता है. #सॉरी भाई साबर को धन्यवाद. हमारे शानदार डायरेक्टर्स को बधाई'.
दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो गौहर ने जो फोटोज शेयर की है. उसमें उनके अवॉर्ड जीतने की खुशी दिख रही है. इसके अलावा गौहर के चेहरे पर प्रेग्रेंसी का ग्लो भी है. ग्रीन कलर की शरारा ड्रेस में गौहर बेहद क्लासी नजर आ रही हैं. गौहर की खुशी में उनके चाहने वाले भी खुश होते दिख रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि ये साल गौहर के लिये ढेर सारी खुशियां लेकर आया है.
पहले प्रेग्नेंसी और अब अवॉर्ड. उम्मीद है कि गौहर और जैद दरबार हमेशा यूंही खुश रहें. गौहर और जैद की शादी 2021 में 25 दिसंबर को हुई थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










