
अल्लू अर्जुन के साथ बिग बजट फिल्म बना रहे एटली, क्या तमिल इंडस्ट्री में हुई सुपरस्टार्स की कमी?
AajTak
तमिल इंडस्ट्री से आने वाले एटली ने अपनी पिछली फिल्म 'जवान' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ बनाई. अब उन्होंने नई फिल्म में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लिया है. इतना बड़े प्रोजेक्ट के लिए एटली ने अपनी तमिल इंडस्ट्री से किसी स्टार को क्यों नहीं लिया? इसका जवाब उनकी इंडस्ट्री में चल रहा क्राइसिस है.
अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर जब डायरेक्टर एटली ने उनके साथ अपनी अगली फिल्म अनाउंस की तो फैन्स के मुंह खुले रह गए. अनाउंसमेंट वीडियो में भारी स्पेशल इफेक्ट्स और दूसरे यूनिवर्स की कहानी टाइप, साइंस-फिक्शन नजर आ रही इस फिल्म के लिए एटली और अर्जुन जिस तरह हॉलीवुड के स्टूडियोज में तैयारी करते नजर आ रहे हैं वो देखने के बाद इतना तो सभी को लग रहा है कि ये एक ग्रैंड बजट वाली एपिक फिल्म होने वाली है.
फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है लेकिन अल्लू अर्जुन की 22वीं और एटली की छठी फिल्म होने की वजह से इसे A22 X A6 कहा जा रहा है. एटली की पिछली फिल्म शाहरुख खान के साथ जवान थी, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. जबकि अल्लू अर्जुन अभी भी 'पुष्पा 2' की कामयाबी एन्जॉय कर रहे हैं जिसने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. यानी एटली और अल्लू अर्जुन का कोलेबोरेशन बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाका करेगा ये सोचकर ही इंडियन सिनेमा फैन्स की दिल जोरों से धड़कने लगा है.
हालांकि, इस कोलेबोरेशन की एक और साइड है जिसपर तमिल सिनेमा फैन्स आजकल काफी चर्चा कर रहे हैं. इस चर्चा का मुद्दा ये है कि क्या तमिल सिनेमा में सुपरस्टार्स की कमी हो गई है?
तमिल सिनेमा में बड़े स्टार्स का क्राइसिस तमिल इंडस्ट्री से आने वाले एटली ने अपनी पिछली फिल्म 'जवान' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ बनाई. अब उन्होंने नई फिल्म में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लिया है. साउथ के मेकर्स ने जबसे पैन इंडिया वाले सिस्टम पर काम करना शुरू किया है तबसे वो दूसरी इंडस्ट्री के स्टार्स के साथ काम तो कर रहे हैं मगर फिर भी इसमें एक इंडस्ट्री-फर्स्ट अप्रोच रहती है.
जैसे- 'बाहुबली' फ्रैंचाइजी की धुआंधार कामयाबी के बाद एस. एस. राजामौली चाहते तो 'RRR' में अपनी घरेलू तेलुगू इंडस्ट्री के साथ किसी बॉलीवुड या तमिल स्टार को भी ले सकते थे. मगर उन्होंने लीड रोल में तेलुगू इंडस्ट्री के ही राम चरण और जूनियर एनटीआर को कास्ट किया. हालांकि, उन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स अजय देवगन और आलिया भट्ट को दमदार किरदारों में कास्ट जरूर किया.
अब राजामौली अपने अगले बड़े विजन पर, अपनी ही इंडस्ट्री के महेश बाबू के साथ काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स कहती हैं कि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा होने वाली हैं. मगर प्रोजेक्ट का मुख्य चेहरा तय करने में भी भी राजामौली की प्राथमिकता अपनी इंडस्ट्री ही है.













