
अमिताभ बच्चन ने कोरोना पर लिखी कविता, फैंस को किया सचेत
AajTak
कई दफा उनके पोस्ट भावुक कर देने वाले होते हैं, कई दफा वे अपने फिल्मी सफर की सुनहरी यादों में फैंस को शैर कराते हैं तो कभी वे फैंस संग हंसी-मजाक भी करते नजर आते हैं. एक्टर ने पिछले कुछ समय में कोरोना और कोरोना से उपजे हालातों पर लगातार अपनी राय व्यक्त की है. इस बार भी उन्होंने ऐसी ही पोस्ट शेयर की है मगर जरा मजाकिया अंदाज में.
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में उन चुनिंदा लोगों में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. एक्टर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से मुखातिब होते हैं और उनके साथ अपने विचार साझा करते हैं. कई दफा उनके पोस्ट भावुक कर देने वाले होते हैं, कई दफा वे अपने फिल्मी सफर की सुनहरी यादों में फैंस को शैर कराते हैं तो कभी वे फैंस संग हंसी-मजाक भी करते नजर आते हैं. एक्टर ने पिछले कुछ समय में कोरोना और कोरोना से उपजे हालातों पर लगातार अपनी राय व्यक्त की है. इस बार भी उन्होंने ऐसी ही पोस्ट शेयर की है मगर जरा मजाकिया अंदाज में. T 3955 - सुनो सुनो ऐ दुनिया वालों : ये virus घर ढूँड रहा है ; और उसका घर है इंसान के फेपड़े,lungs !!! ख़बरदार ! दरवाज़े खिड़कियाँ सब बंद कर दो !!! घर में घुसने ना दो उसे ! mask पहनो, और दूरी बनाए रक्खो दूसरों से, भीड़ से, party से !! और हाँ, हाथ-वाथ धोते रहना बराबर ! ok !More Related News













