
अमिताभ बच्चन के घर पानी की किल्लत, ब्लॉग में जाहिर की समस्या
AajTak
अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा- मेहनत लगी है और हो सकता है कल के आखिर तक कुछ हल निकले. इसका इस्तेमाल होगा, लेकिन देखते हैं. आज लेट हुआ, शरीर काफी थक गया है. इसलिए पहले की तुलना में केबीसी की शूटिंग के लिए जल्दी गया था. सुबह 6 बजे से उठा हुआ हूं. केवल घर में बंद पानी को खोजने के लिए.
महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने ब्लॉग में निजी बातें, किस्से या फिर कोई राज की बात शेयर करते हैं. बिग बी ने हाल ही में ब्लॉग के जरिए इस बात का खुलासा किया कि वे अपने घर पर पानी की समस्या को झेल रहे हैं.More Related News













