
अब तक ICU में राजू श्रीवास्तव, तबीयत में हुआ सुधार, परिवार ने बताया हाल
AajTak
दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में कल की तुलना में आज कुछ सुधार हुआ है. कानपुर में उनकी भाई काजू की पत्नी श्रेया श्रीवास्तव का कहना है कि कॉमेडियन की हालत पहले से ठीक है. सभी उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.
दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में कल की तुलना में आज कुछ सुधार हुआ है. कानपुर में उनकी भाई काजू के बेटे रजत श्रीवास्तव का कहना है कि अभी कुछ देर पहले मेरी बात परिजनों से हुई है जो कह रहे हैं कि आज राजू जी की सेहत में पहले की तुलना में कुछ सुधार है. कानपुर में राजू जी के मोहल्ले में आसपास हर तरफ लोग यही दुआ कर रहे हैं कि राजू भाई किसी तरह ठीक हो और ठीक होकर जल्दी कानपुर आए.
कॉमेडियन का ब्रेन हुआ डैमेज
इससे पहले गुरूवार को खबर आई थी कि एम्स में भर्ती करवाने के बाद उनकी तबीयत में ना कोई सुधार आया और ना ही उनकी हालत और खराब हुई. राजू श्रीवास्तव की बेटी ने बताया था कि कॉमेडियन फिटनेस फ्रीक हैं. लेकिन कार्डियक अरेस्ट होने के बाद उनके दिमाग पर भी इसका असर हुआ है. उनका ब्रेन काफी डैमेज हो गया है.
बुधवार सुबह दिल्ली के एक होटल में जिम करते हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को कार्डियक अरेस्ट हुआ था. इसके बाद उनका ट्रेनर तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गया और भर्ती कराया था. एम्स में एडमिट राजू की सेहत में अब सुधार हो रहा है. वे आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में है. फैंस भी कॉमडियन के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
फिटनेस फ्रीक हैं राजू
राजू श्रीवास्तव अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं. राजू, जिम और वर्कआउट को मिस कभी नहीं करते. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा फैंस को हंसाना ही उनका मकसद होता था. राजू के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फनी और मजेदार वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











