
अपनी बर्थडे पार्टी से भाग जाना चाहती थीं Shamita Shetty, ले रहीं थेरेपी
AajTak
शमिता शेट्टी ने शो को इमोशनली टेक्सिंग बताया. शमिता का कहना है कि जब आप उस घर से बाहर आते हो तो आपको बहुत सारी हीलिंग की जरूरत होती है. मेरा एंग्जाइटी लेवल घर के अंदर बहुत ज्यादा बढ़ गया था.
टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' का हिस्सा बनना शमिता शेट्टी को काफी भारी पड़ा है. मानसिक रूप से वह थोड़ी कमजोर हो गई हैं. इस सीजन को करने के बाद से वह थेरेपी ले रही हैं. पहले तो शमिता 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बनीं, इसके बाद 'बिग बॉस' के सीजन 15 में वह शामिल हुईं. एक इंटरव्यू में शमिता ने कहा कि बिग बॉस के घर के अंदर उनका एंग्जाइटी लेवल काफी बढ़ गया था, जिससे वह अभी भी डील कर रही हैं. इसके साथ ही शमिता के लिए यह शो मानसिक रूप से थोड़ा 'टेक्सिंग' रहा.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












