
'अपना संन्यास वापस ले लो', विशाल भारद्वाज की अरिजीत सिंह से गुहार, गाना गाकर मनाया
AajTak
विशाल भारद्वाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उन्हें किसी महफिल में बैठे गाना गाते देखा जा सकता है. अपनी सुरीली आवाज में विशाल गाते हैं, 'डर लगता है मुझको तू जाने वाला है, मुझे इश्क हुआ है, ये होने वाला है.' वीडियो में अरिजीत को डायरेक्टर ने टैग भी किया.
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने सिंगर अरिजीत सिंह से गाकर वापस आने की दरख्वास्त की है. अरिजीत ने 27 जनवरी को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐलान किया था कि वो प्लेबैक सिंगिंग छोड़ रहे हैं. आगे आने वाले वक्त में सिंगर कोई भी प्लेबैक प्रोजेक्ट नहीं लेंगे. इस ऐलान ने फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के सितारों का भी दिल तोड़ दिया था. अब इसपर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने अपना रिएक्शन दिया है.
विशाल ने शेयर की वीडियो
विशाल भारद्वाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उन्हें किसी महफिल में बैठे गाना गाते देखा जा सकता है. अपनी सुरीली आवाज में विशाल गाते हैं, 'डर लगता है मुझको तू जाने वाला है, मुझे इश्क हुआ है, ये होने वाला है.' वीडियो में अरिजीत को डायरेक्टर ने टैग भी किया. उन्होंने कैप्शन में बताया कि उनका ये वीडियो असल में अरिजीत सिंह ने ही बनाया था.
पोस्ट के कैप्शन में सिंगर के लिए विशाल ने मैसेज लिखा, 'हैलो अरिजीत, कुछ दिन पहले तक जब हम साथ में बैठकर इस गाने की जैमिंग कर रहे थे तो मेरा ये वीडियो तुमने ही बनाया था. मुझे नहीं पता था कि तुम्हारे साथ मेरे आखिरी फिल्मी गानों में से एक होगा. ये बहुत गलत बात है. अपना संन्यास वापस ले लो.'
वीडियो में विशाल भारद्वाज के अलावा उनकी पत्नी और सिंगर रेखा भारद्वाज भी नजर आ रही हैं. अरिजीत सिंह ने विशाल भारद्वाज के साथ उनकी नई फिल्म 'ओ रोमियो' के म्यूजिक पर काम किया है. उनका गाया गाना 'हम तो तेरे लिए थे' कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया. शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी पर फिल्माया ये गाना आते ही हिट हो गया था. ये फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होगी.
अरिजीत सिंह ने लिया संन्यास

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












