
अनुपमा से लेकर गुम हैं किसी के प्यार में तक...ये हिट शो हैं रीजनल शोज के रीमेक
AajTak
स्टार प्लस के टीवी शोज इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं, चाहे फिर वो अनुपमा हो या फिर गुम हैं किसी के प्यार में. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टार प्लस के सारे शोज रीजनल टीवी शोज के रीमेक हैं. आइए जानते हैं उन टीवी शोज के बारे में...
स्टार प्लस के टीवी शोज इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं, चाहे फिर वो अनुपमा हो या फिर गुम हैं किसी के प्यार में. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टार प्लस के सारे शोज रीजनल टीवी शोज के रीमेक हैं. आइए जानते हैं उन टीवी शोज के बारे में... टीवी का नंबर वन शो अनुपमा बंगाली सीरियल श्रीमोई का रीमेक है. अनुपमा में रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे लीड रोल में हैं. श्रीमोई की बात करें तो सीरियल स्टार जलसा पर आ रहा है. इसमें इंद्रानी हलदार लीड रोल में हैं.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












