
अनुपमा शो से छोड़ने के बाद एक्टर से किया सबने किनारा, बोले- रुपाली गांगुली ने मैसेज तक नहीं किया
AajTak
अपने समर शाह के किरदार को अलविदा कहते हुए पारस कलनावत ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने सीरियल में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को एक बुरा सपना बताया. अब इस बारे में पारस कलनावत ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि पारस की मां अनुपमा के किरदार को निभाने वाली रुपाली गांगुली ने उन्हें शो से बाहर होने पर मैसेज तक नहीं किया.
टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में समर शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत ने शो को छोड़ दिया है. पारस के रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद शो के मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पारस ने अपने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बारे में 'अनुपमा' के मेकर्स को नहीं बताया था. अपने समर शाह के किरदार को अलविदा कहते हुए पारस कलनावत ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने सीरियल में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को एक बुरा सपना बताया. अब इस बारे में पारस कलनावत ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है.
पारस के साथ हुई पॉलिटिक्स
न्यूज 18 के साथ बातचीत में पारस कलनावत ने बताया कि इंडस्ट्री में बहुत पॉलिटिक्स होती है. साथ ही उन्होंने कहा इसमें सर्वाइव कर पाना काफी मुश्किल होता है. पारस कहते हैं, 'बहुत सी चीजें हैं जो आप सामने होती हुई देख सकते हैं. फिर कुछ ऐसी चीजें भी हैं को पता नहीं चलता. मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता. लेकिन मैं भी वही बोलूंगा जो मेरी को-स्टार अनघा भोसले ने अपने इंटरव्यू में कहा था, कि यहां बहुत-बहुत पॉलिटिक्स होती है. अगर आप इस पॉलिटिक्स का हिस्सा नहीं हो तो आपको पीछे छूटा हुआ महसूस होता है. अगर आप शांत इंसान हैं तो आप इस पॉलिटिक्स को सर्वाइव नहीं कर पाएंगे. यह पॉलिटिक्स हर जगह होती है. मैं खुद भी इसका पीड़ित रह चुका हूं.'
शो से निकालने को बताया खेल
पारस कलनावत ने दावा किया है कि उन्हें खुद को शो से निकाले जाने के बारे में कुछ भी पता नहीं था. उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में उनसे बात तक नहीं की गई थी. पारस ने कहा कि उन्हें शो से निकालना 'पीआर टैक्टिक' था. उन्होंने कहा, 'मुझे अपने शो से निकाले जाने की बात के बारे में पता ही नहीं था, क्योंकि मेरे साथ इस बारे में कोई मीटिंग नहीं हुई थी. किसी ने मुझे इस बारे में जानकारी ही नहीं दी थी. यह रातोंरात हुआ था. मुझे रात 8 बजे टर्मिनेशन लेटर ई-मेल पर मिला था. मुझे प्रोडक्शन से मैसेज आया था कि उन्होंने मेरा टर्मिनेशन लेटर मुझे मेल किया है. इसके दो-चार मिनट बार न्यूज में आर्टिक्ल छपने लगे. मैं तो कहूंगा यह सब पीआर का खेल था. एक तरफ उन्होंने मुझे टर्मिनेशन लेटर भेजा और दूसरी तरफ मीडिया को खबर कर दी.'
रुपाली गांगुली ने नहीं पूछा हाल

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












