
अनुपमा फेम एक्टर पारस कलनावत के पिता की कार्डियक अरेस्ट से हुई डेथ
AajTak
पारस कलनावत के पापा भूषण कलनावत की कार्डियक अरेस्ट की वजह से डेथ हो गई है. एक्टर शूटिंग सेट पर थे जब उन्हें इस बारे में पता चला.
टीआरपी की रेस में नंबर 1 पर अपना कब्जा जमाए रखने वाले शो 'अनुपमा' के फैंस के लिए बुरी खबर है. इस शो में काम करने वाले अभिनेता पारस कलनावत के पिता भूषण कलनावत की डेथ हो गई है. पारस कलनावत अनुपमा की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के वक्त पारस के घर से उनकी मां का कॉल आया. वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. पारस शूटिंग छोड़ कर तुरंत बाइक से अपने घर के लिए निकले. साथ ही साथ शो रूपाली गांगुली जो उनकी मां अनुपमा का रोल निभाती है वह और साथ में सुधांशु पांडे दोनों अपनी गाड़ी से पारस के घर गए. सोर्स के मुताबिक पारस शूटिंग सेट पर थे. करीब दोपहर को डेढ़ बजे उन्हें मां की कॉल आई. वे कॉल पर रो रही थीं. पारस के पिता लिफ्ट में अचानक से चक्कर खा कर गिर गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. धीरे-धीरे कास्ट और क्रू के अन्य सदस्य भी अस्पताल पहुंचे. मगर दुर्भाग्यवश पारस के पहुंचने के पहले ही उनके पिता का निधन हो गया था.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












