
अनुपमा की गिरी TRP, फैंस को नहीं पसंद आया लेटेस्ट ट्रैक, राजन शाही बोले- शो का अहम हिस्सा...
AajTak
Anupama: लगातार कई सालों से टीआरपी चार्ट पर नंबर 1 रहने वाली 'अनुपमा' की रेटिंग में गिरावट आई है. अब वह चौथे नंबर पर है. 'अनुपमा' के डायरेक्टर राजन शाही ने इस पर बात की है. राजन का कहना है कि वे वापस टॉप पर आने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे.
स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' लगातार कई सालों से टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा था. पर इन दिनों यह सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'उड़ने की आशा' से पीछे चल रही है. हाल ही में 'अनुपमा' शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने इस पर बात की है. उनका कहना है कि उतार-चढ़ाव तो होते रहते हैं. वे वापस टॉप पर आने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे.
उतार-चढ़ाव शो का अहम हिस्सा
राजन शाही ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा 'टीआरपी सब के लिए मायने रखती है, चाहे वो पर्दे पर काम करते हो या फिर पर्दे के पीछे रहकर काम करते हो. लोग अक्सर कहते हैं कि टीआरपी उनके लिए कोई मायने नहीं रखता. लेकिन टीआरपी मेरे लिए मायने रखती है. साथ ही मैं अच्छा कंटेन्ट देने में भी विश्वास रखता हूं. DKP हमेशा से लिमिटेड शो बनाता है ताकि शो की क्वालिटी बेहतर रहे. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने कई उतार-चढ़ाव देखें है.'
हम कड़ी मेहनत करेंगे
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो 'उड़ने की आशा' सबको पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर पहुंच गया है. इस बारे में राजन शाही ने कहा, ये देखकर अच्छा लगा कि कई अन्य टैलेंटेड एक्टर का शो नंबर एक पर आ रहा है. मेरी शुभकामनाएं उन सभी के साथ है. हम सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.'
रूपाली गांगुली नहीं छोड़ रही हैं शो













