
अनन्या पांडे के लिए 'Umbrella Boy' बने रणवीर सिंह, एक दूसरे को दिए क्यूट निकनेम
AajTak
अनन्या की फोटो में रणवीर सिंह एक्ट्रेस के लिए 'अंबरेला बॉय' बने हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, तस्वीर में अनन्या कैमरे को पोज देकर अपनी फोटो क्लिक कराते हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं अनन्या के पीछे रणवीर सिंह छतरी लिए खड़े हैं और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं. अनन्या और रणवीर की यह फन पिक्चर फैन को काफी इंटरेस्टिंग लग रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बेहद कम समय में अपनी एक खास पहचान बनाई है. अनन्या की बड़ी फैन फॉलोइंग है. अनन्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी लाइफ के हर मोमेंट को फैंस के साथ शेयर करती हैं. अब हाल ही में अनन्या ने रणवीर सिंह संग एक फन फोटो शेयर की है, जो फैंस को काफी इंटरेस्टिंग लग रही है.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.












