
अनजान शख्स ने महिला को बनाया 19 करोड़ की मालकिन!
AajTak
एक महिला गैस स्टेशन की लाइन में इंतजार कर रही थीं, तभी एक शख्स उनके पास आया और लॉटरी टिकट खरीदने की सलाह दी. इसके बाद महिला की किस्मत खुल गई. जानें कैसे...
एक अनजान शख्स ने महिला को ऐसी सलाह दी कि उनकी किस्मत खुल गई. 54 साल की महिला को शख्स ने लॉटरी टिकट खरीदने को कहा था. उन्होंने सलाह मान भी ली, जिसके बाद वह करोड़ों रुपए की मालकिन बन गईं.
महिला अमेरिका की जेनेसी काउंटी (Genesee County) की रहने वाली हैं. प्राइवेसी की वजह से महिला के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. उन्होंने ग्रांड ब्लॉक में मौजूद एक गैस स्टेशन से मिशीगन लॉटरी का टिकट खरीदा था.
महिला के मुताबिक, वह अपने पति के साथ गैस स्टेशन पर लाइन में लगी थीं. तभी एक शख्स उनके पास आया और उसने कहा, 'आपको 2300 रुपए (30 डॉलर) का लॉटरी टिकट खरीदना चाहिए.' इस शख्स ने इसके साथ दावा कर दिया कि वह 31 करोड़ रुपए की राशि जीत सकती हैं.
महिला ने कहा- पहले तो उसकी बात पर हम लोगों ने कुछ देर तक सोचा. लेकिन फिर उन्होंने टिकट खरीदने का फैसला किया.
जैसा कहा, वैसा हुआ... इसके बाद कपल कार से बाहर निकला, उसने उस टिकट को स्क्रैच किया. कपल ने देखा कि वो उतनी ही राशि जीते हैं, जितनी राशि जीतने का दावा उस शख्स ने किया था. इस तरह महिला अप्रत्याशित रूप से करोड़पति बन गईं, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी.
इसके बाद वह लॉटरी हेडक्वार्टर पहुंचीं. जहां उन्होंने एक बार में 19 करोड़ रुपए लेने का फैसला किया, महिला के पास यह भी विकल्प था कि वह 31 करोड़ रुपए की राशि इनाम के तौर पर लेतीं. लेकिन इस पूरी राशि के लिए उन्हें 30 साल का इंतजार करना पड़ता, यह राशि किश्तों में हर साल मिलती. इसी वजह से उन्होंने एकमुश्त 19 करोड़ रुपए लेने का फैसला किया.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है










