
अतरंगी कट-आउट थाई हाई स्लिट ड्रेस में Urfi Javed, देखकर दंग हुए लोग, बोले- इन्हीं के घर में चूहे हैं
AajTak
हाल ही में उर्फी लंच डेट पर स्पॉट की गईं. इस दौरान उर्फी ने ब्लैक कलर की अतरंगी स्टाइल में कट आउट थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनकर जलवा बिखेरा. उर्फी ने अपनी इस अतरंगी कट आउट ड्रेस को ओवर साइज्ड ब्लेजर के साथ पेयरअप किया.
कपड़ों के अतरंगी डिजाइन और यूनीक स्टाइल स्टेटमेंट में फैशन डीवा उर्फी जावेद ने सबको पीछे छोड़ दिया है. उर्फी जिस तरह के कपड़े पहनती हैं, वो अपने आप में ही इतने अनोखे होते हैं कि देखने वालों की आंखें हैरानी से खुली की खुली रह जाती हैं. अब एक बार फिर उर्फी ने एक ऐसी ड्रेस पहन ली, जिसके चर्चे हर जगह छाए हुए हैं और वो फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












