
अचानक अडानी के इस शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट, कंपनी के लिए आई ये अच्छी खबर
AajTak
Adani Wilmar Share Target: बुधवार को अडानी विल्मर के शेयर 361.40 रुपये पर ओपन हुआ और गिरकर 359.80 रुपये तक गया. लेकिन फिर उसके बाद शेयर में तगड़ी खरीदारी देखने को मिली, जिससे शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया
शेयर बाजार (Share Market) के लिए बुधवार का दिन मिला-जुला रहा. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहे. अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर 10% के अपर सर्किट के साथ 393.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
दरअसल, बुधवार को अडानी विल्मर के शेयर 361.40 रुपये पर ओपन हुआ और गिरकर 359.80 रुपये तक गया. लेकिन फिर उसके बाद शेयर में तगड़ी खरीदारी देखने को मिली, जिससे शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. फिलहाल शेयर 393.55 रुपये पर पहुंच गया है.
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक शेयर का 52-वीक हाई 410.50 रुपये है, जो उसने 6 दिसंबर 2023 को लगाया था. जबकि 52-वीक लो 285.80 रुपये है, जो कि उसने 20 नवंबर, 2023 को टच किया था. इस बीच कई ब्रोकरेज ने अडानी विल्मर के शेयर में और तेजी की संभावना जताई है, शेयर का टारेगट प्राइस 464 रुपये तक दिया गया है.
इस डील का भी असर
इस तेजी के पीछे कई कारण हैं, जिनमें से एक अडानी विल्मर ने हाल ही में कहा कि उसने गुजरात बेस्ड कंपनी ओमकार केमिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (ओसीआईपीएल) में 67 फीसदी की हिस्सेदारी लेने के लिए शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि हम सूचित करना चाहेंगे कि कंपनी ने ओसीआईपीएल के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण और सदस्यता लेकर 67 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.
बुधवार को अडानी विल्मर में कई ब्लॉक डील्स NSE पर 393.55 रुपये के कई सौदे हुए. इसके अलावा BSE पर 391.45 रुपये के भाव पर सौदे हुए हैं. दोनों एक्सचेंजों पर कुल मिलाकर आज 106.69 करोड़ रुपये के ब्लॉक डील्स हुए.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












