
अक्षय-रणवीर के बाद Bear Grylls संग एडवेंचर पर जाएंगी प्रियंका चोपड़ा? सर्वाइवल एक्सपर्ट ने कही ये बात
AajTak
मैन vs वाइल्ड से पहचान पाने वाले सर्वाइवल एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स कई बार भारत आ चुके हैं. ग्रिल्स कहते हैं कि भारत और उसके स्टार्स के साथ उनका खास कनेक्शन है. उन्होंने कहा कि वह एक फीमेल इंडियन स्टार के साथ एडवेंचर पर जाने का इंतजार कर रहे हैं. बेयर ग्रिल्स के मुताबिक, वह प्रियंका चोपड़ा के साथ एडवेंचर पर जाना चाहते हैं.
सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एडवेंचर पर जाने के बाद बेयर ग्रिल्स एक फीमेल आइकॉन संग जंगलों में घूमने का मन बना रहे हैं. बेयर ग्रिल्स का कहना है कि उनके दिल में इंडियन स्टार्स के साथ किए एडवेंचर की खास जगह है. ऐसे में अब वह एक फीमेल इंडियन सेलिब्रिटी के साथ मिशन पर जाना चाहते हैं.
किस फीमेल आइकॉन के साथ काम करने चाहते हैं बेयर?
मैन vs वाइल्ड से पहचान पाने वाले सर्वाइवल एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स कई बार भारत आ चुके हैं. ग्रिल्स कहते हैं कि भारत और उसके स्टार्स के साथ उनका खास कनेक्शन है. लेकिन यह भी देखा गया है कि बेयर ग्रिल्स हमेशा भारत के मेल सेलेब्स के साथ एडवेंचर करते नजर आए हैं. इसपर उन्होंने कहा कि वह एक फीमेल इंडियन स्टार के साथ एडवेंचर पर जाने का इंतजार कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में बेयर ने बताया कि 'यह होगा और जल्द होगा.'
इंटरव्यू में बेयर ग्रिल्स से पूछा गया कि वह किन इंडियन आइकॉन्स को एडवेंचर राइड पर ले जाना चाहते हैं. इसे लेकर भी सर्वाइवल एक्सपर्ट बेयर ने लंबी लिस्ट तैयार की हुई है. उन्होंने जवाब दिया, 'विराट (क्रिकेटर विराट कोहली) के साथ एडवेंचर करना बेहतरीन होगा. वो सही में शेर दिल हैं और अच्छे इंसान हैं. और प्रियंका चोपड़ा के साथ जाना भी जबरदस्त होगा. मैं एक बार उनके पति को सफर पर लेकर गया था और वह बढ़िया इंसान हैं. लोगों को प्रियंका की कहानी सुनना अच्छा लगेगा.'
रणवीर के साथ कैसा था एक्सपीरियंस
भारतीय सेलेब्स के साथ एडवेंचर करने और भारत में समय बिताने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में भी बेयर ग्रिल्स ने बात की. उन्होंने कहा, 'भारतीय सुपरस्टार्स के साथ मुझे प्यार और अपनापन महसूस होता है. उनके साथ रहकर मैं खुद को भी एक भारतीय मानने लगता हूं और यही सबसे बेहतरीन चीज हैं. भारत हमेशा ही मेरे दिल के करीब रहता है. फैंस, खूबसूरत जंगल, यहां का स्वादिष्ट खाना और प्यारे लोग सब मुझे पसंद है.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












