
अक्षय के 40 दिन में फिल्म निपटाने से हैरान हैं? इतने ही दिन में 'खिलाड़ी' कुमार की 4 फिल्में भी हो चुकी हैं रिलीज
AajTak
बॉलीवुड की हिट मशीन कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने कुछ महीनों पहले बयान दिया था कि पीरियड फिल्म होने के बावजूद, उन्हें 'सम्राट पृथ्वीराज' शूट करने में 42-43 दिन का ही वक्त लगा. 40 दिन में फिल्म निपटा देने के बयान पर अक्षय के खूब मजे लिए गए. लेकिन ये तो कुछ भी नहीं है, इतने ही दिनों में एक बार अक्षय की 4 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं...
अक्षय कुमार (Akshay) की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) इसी साल जून में रिलीज हुई और बुरी तरह फ्लॉप भी हो गई. इधर फिल्म फ्लॉप हुई उधर सोशल मीडिया पर लोगों ने अक्षय को 40 दिन में शूट निपटाने के लिए निशाने पर ले लिया. उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई.
वजह ये थी कि अक्षय ने मई में एक बयान देते हुए कहा था कि 'सम्राट पृथ्वीराज' भले एक पीरियड फिल्म थी और इसका स्केल बहुत बड़ा था, लेकिन उन्हें फिल्म शूट करने में 42-43 दिन ही लगे.
अपनी फिल्म 'रॉकेट्री' प्रमोट कर रहे आर माधवन (R Madhavan) ने एक इवेंट में कहा कि RRR और पुष्पा जैसी फिल्मों को बनने में एक साल से ज्यादा लगा. और अल्लू अर्जुन जैसे एक्टर्स भी हैं जो पूरी तरह प्रोजेक्ट के आगे सरेंडर कर देते हैं. इंटरनेट की जनता बातों के तार जोड़ने में बहुत तेज होती है, तो माधवन के बयान को सबने इस तरह पकड़ लिया कि वो भी अक्षय पर तंज कर रहे हैं.
अभी हाल ही में 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) पर पहुंचीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) के आगे जब ये सवाल आया कि उन्हें 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को-स्टार आमिर खान में क्या एक चीज बर्दाश्त करनी पड़ती है, जो दूसरों में नहीं बर्दाश्त करनी पड़ती? तो उन्होंने भी अपने जवाब में अक्षय को लपेट लिया. करीना ने अपने 'गुड न्यूज' को-स्टार को याद करते हुए आमिर से कहा, "आप एक फिल्म पूरी करने में 100-200 दिन लगा देते हो, जबकि अक्षय 30 दिन में निपटा देते हैं."
अक्षय की 40 दिन में फिल्म शूट कर डालने वाली बात से कोई खफा हो, हंसे या हैरान हो... लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता. वो कई बार ये बात साफ कर चुके हैं कि उन्हें तो इसी तरह काम करना पसंद है. अगर आप अक्षय के 42-43 दिन में 'सम्राट पृथ्वीराज' शूट कर डालने से हैरान हैं, तो क्या आपको ये पता है कि एक बार तो इतने ही दिनों में उनकी 4 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं! नहीं पता? चलिए हम बताते हैं...
एक साल में 11 फिल्में

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











