
अंतिम का क्लाइमैक्स शूट करने के लिए आयुष शर्मा ने लगाई 33 किमी. दौड़
AajTak
अभिनेता आयुष शर्मा अंतिम द फाइनल ट्रुथ मूवी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लगातार उनको इंप्रूवमेंट करते देखा जा रहा है. खबर सामने आई है कि आयुष ने अंतिम में क्लाइमैक्स सीन के लिए 33 किलोमीटर की दौड़ लगाई थी. यह दौड़ उन्होंने पुणे की कई अलग अलग जगहों पर लगाई.
अपनी फिल्म में पूरी जान डालने के लिए एक एक्टर कड़ी मेहनत करते हैं. हर तरीके के रिस्क लेने के लिए तैयार हो जाते हैं. कई एक्टर्स तो फिल्म में किए जाने वाले से स्टंट खुद स किया करते है. ऐसा ही कुछ उभरते हुए एक्टर आयुष शर्मा करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में यह बात सामने आई की आयुष ने 3 से 4 घंटे दौड़ लगाकर 33 किमी का सफर तय किया जो वाकई में बड़ी बात है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












