
अंतरिक्ष से भी दिखाई देता है, उम्र 300 साल... समुद्र में मिला ये विशालकाय जीव
AajTak
समुद्र में एक ऐसा विशालकाय जीव मिला है, जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देता है. हाल में ही इसकी खोज की गई है.
समुद्र अजीबोगरीब संरचनाओं और प्राणियों से भरा पड़ा है. इसकी गहराईयों में क्या-क्या छिपा है, अबतक इसका पता नहीं चल पाया है. पृथ्वी पर मौजूद विशाल और अथाह समुद्र में हर दिन किसी न किसी कोने में इसे जानने और समझने के लिए लोग गोता लगाते हैं. प्रकृति के इस नायाब नमूने में एक ऐसा भी जीव है जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देता है. जानते हैं आखिर ये विशालकाय जीव क्या चीज है?
इस विशालकाय जीव की उम्र 300 साल है. यह 110 फीट चौड़ा है और गहरे समुद्र में रहता है. ये जीव इतना बड़ा है कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है. दरअसल, ये विशाल पथरीले प्रवाल यानी की मूंगा है, जो लगभग 110 फीट चौड़े कॉलोनी बनाकर समुद्र में सैकड़ों साल से रह रहे हैं.
100 फीट से है ज्यादा चौड़ा डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल ज्योग्राफिक की एक टीम ने सोलोमन द्वीप में मालाउलालो के पास प्रशांत महासागर के पानी में इसे देखा था. 100 फीट से ज्यादा चौड़ाई वाले इस विशालकाय समुद्री जीव को पावोना क्लावस कहते हैं, यह एक प्रकार का विशालकाय मूंगा है जो दिखने में पौधे जैसा है.
समुद्र की गहराई में कॉलोनी बनाकर रहता है ये जीव यह वास्तव में जेलीफिश और समुद्री एनीमोन का रिश्तेदार है, जो समुद्र तल पर एक चट्टानी कठोर बाहरी आवरण में विशाल कॉलोनियां बनाता है. यह खास कोरल कॉलोनी रिकॉर्ड तोड़ रही है, इसकी चौड़ाई 34 मीटर (110 फीट) है और लंबाई 32 मीटर (105 फीट) है और ऊंचाई करीब 5.5 मीटर (18 फीट) है. यह अमेरिका के समोआ में मिले पिछले मूंगा की कॉलोनी से 12 मीटर कम है.
यह खोज फोटोग्राफर मनु सैन फेलिक्स द्वारा की गई, जिन्होंने नेशनल ज्योग्राफिक के प्रिस्टीन सीज प्रोजेक्ट के लिए एक जहाज के मलबे के आसपास गोता लगाते समय इस विशाल प्रवाल को देखा. एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मनु सैन फेलिक्स ने बताया कि यह देखना आश्चर्यजनक है कि इतनी बड़ी और इतनी पुरानी चीज - लगभग 300 साल पुरानी - पर्यावरण में इतने महत्वपूर्ण बदलावों के बावजूद ठीक-ठाक है.
300 साल से समुद्र के अंदर है सही सलामत जलवायु परिवर्तन के कारण महासागरों में अम्लता बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण, अत्यधिक मछली पकड़ने तथा हानिकारक मछली पकड़ने की तकनीक जैसी अन्य समस्याओं के कारण वैश्विक स्तर पर प्रवाल भित्तियों पर संकट मंडरा रहा है. लेकिन पावोना क्लैवस के लिए एक अच्छी बात यह है कि कोरल की समग्र अनिश्चित स्थिति के बावजूद, वर्तमान में इसे अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ की लाल सूची में 'सबसे कम चिंताजनक' के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.








