
'अंगूरी भाभी' संग फ्लर्टिंग पर आसिफ शेख की बीवी को होती है परेशानी? बताया फैमिली का रिएक्शन
AajTak
अंगूरी भाभी और विभूति नारायण की चटपटी केमिस्ट्री खूब पसंद की जाती है. आसिफ शेख के भाभीजी पर लाइन मारने पर उनकी पत्नी और बच्चे कैसे रिएक्ट करते हैं? इसपर उन्होंने बताया भाभी जी पर लाइन मारने से उनकी रियल वाइफ को कोई दिक्कत नहीं है. वे अच्छे से जानती हैं कि वो सिर्फ एक किरदार है.
फेमस टीवी शो 'भाबीजी घर हैं' सालों से लोगों को हंसा रहा है. कई किरदार आए और गए मगर ऑडियंस के बीच अभी भी शो का चार्म बना हुआ है. जाने माने एक्टर आसिफ शेख कॉमेडी शो में विभूति नारायण मिश्रा का रोल निभाते हैं. वे अक्सर अपने पड़ोस में रह रही अंगूरी भाभी संग फ्लर्ट करते, उन्हें पटाने की कोशिश करते दिखते हैं.
अंगूरी भाभी संग फ्लर्ट पर क्या कहती है पत्नी? अंगूरी भाभी और विभूति नारायण की चटपटी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद भी आती है. जिस तरह शो में वे अंगूरी भाभी से मिलने, उनके साथ वक्त बिताने की कोशिश करते हैं और तिवारी जी को मजा चखाते हैं, ऑडियंस को ये सीक्वेंस शो का बेस्ट पार्ट लगता है. वैसे आपने कभी सोचा है आसिफ शेख के भाभीजी पर लाइन मारने पर उनकी पत्नी और बच्चे कैसे रिएक्ट करते हैं? क्या पर्दे पर निभाए गए रोल का उनकी पर्सनल लाइफ पर असर पड़ा है? एक्टर ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है.
आसिफ शेख ने हंसते हुए बताया कि भाभी जी पर लाइन मारने से उनकी रियल वाइफ को कोई दिक्कत नहीं है. उनकी पत्नी बहुत समझदार हैं. वे अच्छे से जानती हैं कि वो सिर्फ एक किरदार है जिसके लिए उन्हें अंगूरी भाभी को पटाना पड़ता है. उनके बच्चों ने भी कभी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है. उनके बच्चे भी बड़े हैं और समझदार हैं. बच्चों ने आसिफ से कभी नहीं पूछा कि पापा आप क्यों अंगूरी भाभी पर लाइन मारते हो?
कब तक अंगूरी भाभी पर लट्टू रहेंगे? अगर आप 'भाबीजी घर हैं' सीरियल को गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि सालों से विभूति नारायण का दिल अंगूरी भाभी पर ही अटका हुआ है. ऐसा क्यों है इसका भी एक्टर ने मजेदार जवाब दिया है. आसिफ शेख के मुताबिक, विभूति नारायण शरीफ है, इसलिए उसका दिल सिर्फ और सिर्फ अंगूरी भाभी के लिए धड़कता है. विभूति नारायण दिल का अच्छा है, वो भाभीजी को समर्पित है. ऐसा नहीं है वो बीवी का ध्यान नहीं रखता, पर उसे अंगूरी भाभी से ही प्यार है. शो में फैंस ने देखा होगा कि विभूति नारायण अपनी पत्नी के लिए घर के सारे काम करता है. तो क्या वे रियल लाइफ में भी घरलू काम करते हैं?
पत्नी नहीं करने देती घर का काम
इसका जवाब देते हुए एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी उन्हें घर में काम नहीं करने देती हैं. वे कोशिश करते भी हैं काम करने की, पर इतना वक्त उनके पास रहता नहीं है. हां कोविड के दौरान जरूर उन्होंने घर के काम किए थे. आसिफ ने खाना बनाया था. पुलाव, कीमा जैसी मजेदार डिशेज तैयार की थीं. आसिफ कुकिंग को थेरेपी मानते हैं और इसे करना एंजॉय करते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












