
अंगद के बाल कटवाने से नाराज थे पिता बिशन सिंह बेदी, सालों नहीं की बात, मदद को आए अमिताभ
AajTak
सिख परिवार से आने वाले एक्टर अंगद बेदी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले अपने लंबे बालों को काटने का फैसला लिया था. इस बात से उनके पिता बेहद नाराज हो गए थे. बिशन सिंह बेदी ने बेटे की इस बात से नाराज होकर अंगद से 20 सालों तक बात नहीं की थी.
बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी का रिश्ता अपने पिता और पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के साथ सालों तक खराब रहा था. सिख परिवार से आने वाले अंगद ने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले अपने लंबे बालों को काटने का फैसला लिया था. इस बात से उनके पिता बेहद नाराज हो गए थे. बिशन सिंह बेदी ने बेटे की इस बात से नाराज होकर अंगद से 20 सालों तक बात नहीं की थी. अब अपने नए इंटरव्यू में अंगद बेदी ने बताया है कि कैसे अमिताभ बच्चन ने उनके और पिता बिशन के बीच सुलह करवाई थी.
अंगद ने सुनाया किस्सा
सायरस सेज के लेटेस्ट एपिसोड में अंगद बेदी ने खुलासा किया, '(फिल्म पिंक के) मेकर्स ने जॉइन्ट स्क्रीनिंग के लिए लोगों को दिल्ली बुलाया था तब वो (अमिताभ बच्चन) मेरे पिता के साथ बैठे थे. उन्होंने मेरे पिता से कहा था कि आपका बेटा सिनेमा के लिए बना है. हेयरकट की चिंता मत करो.' एक्टर ने बताया कि उनके पिता कभी उनकी तारीफ नहीं करते थे. लेकिन बिग बी से बातचीत के बाद वो इमोशनल हो गए थे. अंगद ने कहा, 'मेरे पिता मेरे पास, उन्होंने मुझे गले गलाया और कहा 'बुरा नहीं है बेटे'.'
बिशन ने 20 साल नहीं की थी बेटे से बात
अंगद ने सिख परिवार से होने के बावजूद अपने बालों को काटने के फैसले पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें कहा गया था कि उनके लंबे बालों वाला लुक फिल्मों में काम नहीं करेगा. अंगद ने कहा, 'मैंने सोचा था कि अगर मुझे इंडस्ट्री में पूरी तरह से जाना है तो जिसकी जरूरत हो मैं वो करूंगा. मेरे पिता 20 सालों तक मुझसे गुस्सा थे, जब तक पिंक रिलीज नहीं हो गई. उस फिल्म के बाद उन्होंने मुझे कहा था 'बेटे अब तुमने अपने हेयरकट को मेरे सामने सही साबित कर दिया है'. और फिर उन्होंने मुझे गले लगाया था.'
एक्टर ने आगे कहा, 'मुझे याद है मैं 18-19 साल का था जब मैंने अपने बालों को कटवाया था. पिंक मैंने तक की थी जब मैं 33 साल का था. तो उस पूरे वक्त उन्होंने मुझसे बात नहीं की थी. वो बहुत दुखी थी और फिर वो वक्त था जब उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा कि तुमने अपना रास्ता चुन लिया है और तुम अच्छा करोगे. तो आगे बढ़ते रहो. लेकिन इसके बाद अपनी फिल्मों को सोच-समझकर चुनना.'

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












