
Zomato ने लगाया ये अजीबोगरीब चार्ज... CEO को भी मांगनी पड़ी माफी, कहा- ऐसा कभी नहीं होगा
AajTak
Zomato Charges: जोमैटो एक बार फिर अजीबोगरीब चार्ज की वजह से चर्चा में है. लेकिन, इस बार कंपनी की ओर से ऐसा चार्ज लगा दिया कि कंपनी के सीईओ को भी इसके लिए माफी मांगनी पड़ी.
जोमैटो इन दिनों अपने अजीबोगरीब चार्ज के लिए चर्चा में रहता है. एक बार फिर जोमैटो ने ऐसा चार्ज लगाया है कि कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल को भी इसके लिए माफी मांगनी पड़ी है. कंपनी सीईओ ने भी इस चार्ज को देखने के बाद कहा कि अब आगे से कभी ये चार्ज नहीं लगाया जाएगा. ये चार्ज किसी वेजिटेरियन फूड पर लगाया गया था, जिसके बाद ग्राहक ने सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की. इसके बाद जोमैटो के सीईओ ने इसके लिए माफी मांगी और बताया कि ये गलती हमारी तरफ से हुई है और आगे से कभी भी ऐसा नहीं होगा.
दरअसल, रोहित रंजन नाम के एक यूजर ने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. रोहित रंजन की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, उनके वेजिटेरियन फूड पर 'Veg Mode Enablement Fee' नाम से एक चार्ज लगाया था. रोहित रंजन ने अपनी पोस्ट में इस चार्ज को वेजिटेरियन लोगों पर लगने वाला लग्जरी टैक्स बताया था.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि इन दिनों भारत में वेजिटेरियन होना एक अभिशाप जैसा लगता है! साथ ही इस चार्ज की आलोचना करते हुए यूजर ने लिखा है, 'वेजिटेरियन साथियों अपने आप को संभालो. हम 'ग्रीन एंड हेल्दी' से अब 'ग्रीन और प्राइसी' हो गए हैं. शुक्रिया जोमैटो, एक बार फिर यह साबित करने के लिए कि वेजिटेरियन होना अब एक लग्जरी टैक्स है! हमारे साथ समान व्यवहार करने के लिए स्विगी को शुक्रिया.' रंजन के स्क्रीनशॉट के अनुसार, उनसे वेज मोड चार्ज के रुप में 2 रुपये वसूले गए थे.
इसके बाद जोमैटो सीईओ ने लिखा, 'यह हमारी ओर से की गई मूर्खता है. मुझे इसके लिए बहुत खेद है. यह शुल्क आज ही हटा दिया जाएगा.' साथ ही गोयल ने यूजर्स को यह आश्वासन दिया कि हम इसके लिए बदलाव करेंगे ताकि ऐसी गलती फिर से ना हो सके. ऐसी गलती को बताने के लिए आपका शुक्रिया.

भारत में इस वक्त ‘राइट टू डिस्कनेक्ट’ को लेकर चर्चा तेज है. इसका मतलब यह है कि वर्किंग क्लास को कानूनी हक मिल जाएगा कि ऑफिस टाइम के बाद कर्मचारी से काम की उम्मीद नहीं की जा सकती. लेकिन फिलहाल यह सिर्फ चर्चा तक सीमित है, इसे कानूनी जामा पहनाना आसान नहीं होगा. ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि दुनिया के कौन-से देशों में यह कानून पहले से लागू है, जहां कर्मचारियों का निजी समय सच में सुरक्षित माना जाता है.

Aaj 8 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 8 दिसंबर 2025, दिन-सोमवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि शाम 16.03 बजे तक फिर पंचमी तिथि, पुष्य नक्षत्र, चंद्रमा- कर्क में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.52 बजे से दोपहर 12.34 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.20 बजे से सुबह 09.37 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.











