
Zomato की बदली चाल, आज लगा डाली सेंचुरी, 6 महीने में ही पैसा हो गया डबल!
AajTak
Zomato Shares Target: आज से ठीक 6 महीने पहले Zomato का शेयर 50 रुपये से भी नीचे था, जो अब बढ़कर 100 रुपये तक पहुंच चुका है. यानी 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल हो गया है. शेयर ने पिछले एक साल में 75 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है. जून तिमाही के नतीजों ने शेयर में जान फूंकने का काम किया है.
दरअसल, बीते गुरुवार Zomato ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी पहली बार घाटे से मुनाफे में आई है. वित्त-वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी को 2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. जबकि जोमैटो को एक साल पहले की समान तिमाही में 186 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. वहीं रेवेन्यू भी सालाना आधार पर करीब 71 फीसदी बढ़ा है.
मुनाफे में कंपनी आते ही शेयर में तेजी जारी है. पिछले 5 दिन में Zomato के शेयर करीब 14 फीसदी चढ़ चुका है. सोमवार को हालांकि 1.68 फीसदी शेयर चढ़कर 97 रुपये पर बंद हुआ. जबकि कारोबार के दौरान शेयर 102.85 रुपये के स्तर को छुआ. शेयर भी 18 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.
आज से ठीक 6 महीने पहले Zomato का शेयर 50 रुपये से भी नीचे था, जो अब बढ़कर 100 रुपये तक पहुंच चुका है. यानी 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल हो गया है. शेयर ने पिछले एक साल में 75 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी ने भले ही 2 करोड़ का रुपये का मुनाफा दिखाया है. लेकिन शेयर की चाल बदल गई है.
घाटे से मुनाफे में आई कंपनी जून तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू (Zomato Revenue) करीब 70.9 फीसदी बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले साल की समान तिमाही में ये 1414 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के घाटे से मुनाफे में आने के कारणों का जिक्र करते हुए बताया गया कि देश में महंगाई दर (Inflation Rate) में कमी आने के साथ डिमांड बढ़ने और उसके लॉयल्टी प्रोग्राम से हुए फायदे से पहली तिमाही में रेवेन्यू में इजाफा हुआ है.
कंपनी की हालत में सुधार के संकेत तिमाही नतीजों पर गौर करें तो अप्रैल-जून में कंपनी का समेकित समायोजित EBITDA 12 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, एक साल पहले की तिमाही में इसे 152 करोड़ का EBITDA घाटा हुआ था. विश्लेषकों ने उम्मीद जताई थी कि जोमैटो इस तिमाही में 200 करोड़ रुपये तक का EBITDA घाटा दर्ज करेगा, उनका परिणाम इस अनुमान से विपरीत आए हैं. समायोजित EBITDA मार्जिन 0.4 फीसदी रहा, जो कि साल-दर-साल 900 आधार अंकों के सुधार का संकेत देता है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है










