
WTC Final 2025: टेम्बा बावुमा का कैच लेने के चक्कर में चोटिल हुआ ये दिग्गज... छोड़ना पड़ा मैदान, VIDEO
AajTak
स्टीव स्मिथ ने जब टेम्बा बावुमा का कैच टपकाया, तो उस वक्त साउथ अफ्रीकी कप्तान सिर्फ 2 रन पर बैटिंग कर रहे थे. स्मिथ की जगह सैम कोंस्टास फील्डिंग के लिए मैदान पर आए, लेकिन कुछ ओवर बाद उन्हें भी मेडिकल सहायता की जरूरत पड़ी.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल रही है. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में उतरी है.
बावुमा को मिला जीवनदान, चोटिल हुआ ये दिग्गज
इस मुकाबले के तीसरे दिन (13 जून) ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. पूर्व कप्तान और टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कैच पकड़ने के दौरान इंजर्ड हो गए. 36 साल के स्मिथ को दाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली में चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 20वें ओवर में ये वाकया हुआ.
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के उस ओवर की दूसरी गेंद को साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने लेग-साइड में मारने की कोशिश की, लेकिन शॉट की टाइमिंग सही नहीं रही. गेंद वाइड स्लिप पर खड़े स्मिथ की तरफ आई. स्मिथ स्टम्प से करीब 14 मीटर की दूरी पर खड़े थे, इसलिए उन्हें रिएक्ट करने का ज्यादा टाइम नहीं मिला. गेंद उनके दाएं तरफ आई थी, लेकिन वो बाईं ओर हिल चुके थे. ऐसे में वो टेम्बा बावुमा का कैच नहीं पकड़ सके और इंजर्ड भी हो गए.
जब स्टीव स्मिथ ने टेम्बा बावुमा का कैच टपकाया, उस वक्त साउथ अफ्रीकी कप्तान सिर्फ 2 रन पर बैटिंग कर रहे थे. स्टीव स्मिथ की जगह युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास फील्डिंग के लिए मैदान पर आए, लेकिन कुछ ओवर बाद उन्हें भी मेडिकल सहायता की जरूरत पड़ गई. ऐसे में सैम कोंस्टास भी मैदान छोड़कर बाहर चले गए और उनके स्थान पर मैट कुह्नमैन फील्डिंग करने आए.
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.

विराट कोहली 6 जनवरी को भारत लौटे और मुंबई एयरपोर्ट पर फैन्स से मिले. दुबई में नया साल मनाने के बाद कोहली शानदार घरेलू फॉर्म के साथ लौटे हैं, जहां उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले भारतीय टीम वडोदरा में जुटेगी. शुभमन गिल टीम की कप्तानी करेंगे.

आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग को खारिज करते हुए उन्हें भारत के बाहर टी20 विश्व कप के मैच खेलने की अनुमति नहीं दी है. आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश को टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आना अनिवार्य होगा. यदि वे भारत में मैच खेलने के लिए नहीं आते हैं तो उन्हें अंक गंवाने का सामना करना पड़ सकता है. दूसरी तरफ, बीसीबी के सूत्रों का कहना है कि उन्हें आईसीसी द्वारा इस अनुरोध को अस्वीकार करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में रेणुका सिंह ठाकुर गुजरात जायंट्स के लिए नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ उतरने को तैयार हैं. नई गेंद से स्विंग और दबाव में जिम्मेदारी लेने की क्षमता उन्हें WPL की प्रभावशाली तेज गेंदबाजों में शामिल करती है. RCB विमेंस के लिए WPL में खेले 23 मैचों के अनुभव के साथ अब गुजरात जायंट्स ने उन्हें 60 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है.










