
WhatsApp से ज्यादा फीचर्स के साथ आने वाले GB WhatsApp को यूज करना कितना खतरनाक है?
AajTak
WhatsApp के मॉडेड वर्जन GB WhatsApp के बारे में आपने भी जरूर सुना होगा. इसे लोग काफी सर्च कर रहे थे. GB WhasApp में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपको WhatsApp में भी देखने को नहीं मिलेंगे. ऐसे में सवाल उठता है क्या आपको WhatsApp का मॉडेड वर्जन यूज करना चाहिए या नहीं. इसी को लेकर हम आज बात करने वाले हैं.
WhatsApp के मॉडेड वर्जन GB WhatsApp के बारे में आपने भी जरूर सुना होगा. इसे लोग काफी सर्च कर रहे थे. GB WhasApp में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपको WhatsApp में भी देखने को नहीं मिलेंगे. ऐसे में सवाल उठता है क्या आपको WhatsApp का मॉडेड वर्जन यूज करना चाहिए या नहीं. इसी को लेकर हम आज बात करने वाले हैं. सबसे पहले आपको बता दें कि GB WhatsApp भी WhatsApp का एक मॉडेड वर्जन ही है. GB WhatsApp में ज्यादा फीचर्स और यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखने का दावा किया जाता है. इस मॉडेड ऐप में कई ऐसे ऐप्स दिए गए हैं जो आपको ओरिजिनल वॉट्सऐप में देखने को नहीं मिलेंगे. इसके कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें आप ज्यादा बड़े ग्रुप नेम रख सकते हैं. एक बार कई लोगों को मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई फीचर्स जैसे मैसेज पढ़ लेने के बाद भी ब्लू टिक का ना लगना वैगरह शामिल है.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












