
WhatsApp में आ रहा Code Change का Message? ये है वजह
AajTak
WhatsApp ने एंड्रॉयड और iOS के लिए मल्टी डिवाइस फीचर शुरू कर दिया है. इन दिनों वॉट्सऐप पर आपने नोटिस किया होगा कि लोगों के सिक्योरिटी कोड चेंज हो रहे हैं. आम तौर पर सिक्योरिटी कोड चेंज का मैसेज तब दिखाई देता है जब फोन चेंज कर रहे होते हैं. अभी ऐसा हो रहा है कि फोन चेंज न करने के बावजूद भी लोगों को सिक्योरिटी कोड चेंज का मैसेज दिख रहा है. वॉट्सऐप के मुताबिक मल्टी डिवाइस फीचर की वजह से सिक्योरिटी कोड चेंज के मैसेज दिख रहे हैं. देखें

यूपी में सरकारी नौकरी का सपना देखना है तो खुद में बहुत सहनशीलता पैदा करनी होगी क्योंकि सिस्टम पर विश्वास तो बन नहीं पा रहा. एग्जाम देकर लंबा इंतजार करना फिर अगर परीक्षा कैंसिल होती है तो दिल में पत्थर रखकर री-एग्जाम, रिजल्ट और जॉइनिंग तक इंतजार करना. सरकार लगातार कह रही है लेकिन परीक्षाएं आयोजित कराने वाली संस्थाएं अब तक एक ऐसा पारदर्शी और स्वच्छ सिस्टम तैयार नहीं कर पाईं.












