
Weight Loss: 137 किलो की लड़की ने घटाया 60 Kg वजन, अपनाया था ये आसान तरीका
AajTak
Weight Loss Journey: एक 30 साल की लड़की ने अपना वजन इसलिए कम कर लिया क्योंकि वह कैम्पिंग ट्रिप के दौरान कुछ फिजिकल एक्टिविटी नहीं कर पाई थी. उन एक्विटीज के लिए वह ओवरवेट थी. वजन कम करने के लिए उसने क्या तरीका अपनाया इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
वजन कम करने के लिए डाइट और एक्सरसाइज से ज्यादा विल पावर की जरूरत की जरूरत होती है. अगर कोई इंसान मन बना ले कि उसे किसी भी हालत में वजन कम करके खुदको फिट बनाना ही है, तो फिर वह डाइट और एक्सरसाइज प्लान को आसानी से फॉलो कर सकता है. ऐसा ही कमाल एक लड़की ने कर दिखाया है. इस लड़की ने अपना लगभग 60 किलो वजन कम करके अपने आपको फैट टू फिट कर लिया है. दरअसल, इनकी लाइफ में एक ऐसा वाक्या हुआ था, जिस कारण उन्होंने वजन कम करने का मन बनाया था.
क्या था पूरा मामला
वजन कम करने वाली लड़की नाम लॉरेन एक्शन (Lauren Acton) है, जिनकी उम्र 30 साल है. वे यूएसए की रहने वाली हैं. 27 की उम्र में लॉरेन का वजन करीब 137 किलो (300 पाउंड) हुआ करता था और डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हाई कोलेस्ट्रॉल की शिकायत उन्हें पहले से ही थी. वे कुछ भी काम करने में थक जाया करती थीं. इसके बाद जब उन्हें महसूस हुआ कि उनका वजन अब कंट्रोल से बाहर हो गया है, तो उन्होंने अपना 60 किलो वजन कम कर लिया. अभी उनका वजन लगभग 77 किलो के आसपास है.
दरअसल, लॉरेन जब 27 साल की थीं, तब वे अपने दोस्तों के साथ 2019 में कैम्पिंग ट्रिप पर गई थीं. इसके बाद वहां पर जब फिजिकल एक्टिविटी की बात आई तो वे उन्हें नहीं कर पाईं, क्योंकि उन एक्टिविटी को करने के लिए उनका वजन काफी अधिक था. बस उसके बाद से 2019 की सर्दियों से उन्होंने अपना वजन कम करना शुरू कर दिया था.
ऐसे शुरू हुई फिटनेस जर्नी
लॉरेन ने बताया, उस समय मात्र 27 साल की थी. इस उम्र में इतना अधिक वजन होने से मेरी एनर्जी में कमी तो आ ही गई, साथ ही साथ प्रोडक्टिविटी भी कम हो गई. इस उम्र में जहां मेरी एनर्जी अधिक होनी थी, उस उम्र में मैं कुछ कदम चलने पर ही थक जाती थी. इसके बाद मैं एक डॉक्टर से मिली, ताकि मैं बेरिएट्रिक सर्जरी (पेट का साइज कम करने वाली सर्जरी) से बच सकूं. बस फिर क्या था, मैंने डॉक्टर की सलाह पर अपनी फिटनेस जर्नी शुरू की और मुझे अब डायबिटीज की शिकायत नहीं है और मेरा ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर एक दम सही है. 2 साल की मेहनत के बाद मेरा वजन लगभग 77 किलो है और हो सकता है इस साल के अंत तक मेरा वजन 63 किलो हो जाए.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

Phone Location Tracking: संचार साथी को लेकर चल रहा विवाद थमा ही था कि एक नया प्रस्ताव सामने आ गया है. इस प्रस्ताव पर सरकार अभी विचार कर रही है, जिसे COAI ने पेश किया है. इसके तहत सरकार के आदेश पर स्मार्टफोन कंपनियों को फोन में हमेशा लोकेशन ऑन रखनी होगी. यानी यूजर चाहे, तो भी इसे बंद नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Amy Barnes painkiller overdose, Lancashire woman painkiller death, accidental overdose painkillers UK, spine surgery waiting list tragedy, woman dies after taking painkillers, alcohol and painkillers overdose case, Mirror report Amy Barnes, Preston Coroners Court investigation, painkiller misuse fatal case, UK medical negligence or overdose









