
Weekly Rashifal: सितंबर का तीसरा सप्ताह आज से शुरू, इन 4 राशियों को धन लाभ
AajTak
Weekly Rashifal: सितंबर का तीसरा सप्ताह आज से शुरू हो चुका है. ये सप्ताह 16 सितंबर से 22 सितंबर तक रहने वाला है. इस सप्ताह में कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
Weekly Rashifal: सितंबर का तीसरा सप्ताह आज से शुरू हो रहा है. ये सप्ताह 16 सितंबर से 22 सितंबर तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत अनंत चतुर्दशी, पितृपक्ष, चंद्रग्रहण, भाद्रपद पूर्णिमा व्रत से हो रही है. इस सप्ताह वृषभ, मिथुन, धनु और कुंभ में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1. मेष- मेष वालों के लिए यह सप्ताह ठीक रहने वाला है. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. तनाव कम होगा और करियर की स्थिति बेहतर होगी. स्वास्थ्य के अलावा व्यर्थ की दौड़ भाग हो सकती है. धन और करियर का मामला ठीक रहेगा.
2. वृष- वृषभ वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा माना जा रहा है. यह सप्ताह धन के अच्छे संकेत दे रहा है. महत्वपूर्ण काम निपटाने का प्रयास करें. निवेश के लिए ये सप्ताह अच्छा माना जा रहा है. किसी के कारण पैसा बर्बाद न करें. वाहन चलाने में सावधानी रखें.
3. मिथुन- सप्ताह की शुरुआत में तनाव से सावधान रहें. परिवार में मंगल कार्य या धार्मिक स्थान की यात्रा हो सकती है. धन की प्राप्ति होगी. मान सम्मान बढ़ेगा. स्वास्थ्य में कोई भी समस्या है तो उसको लेकर तनाव न लें. सेहत अच्छी रहेगी.
4. कर्क- कर्क वालों की सप्ताह की शुरुआत अच्छी नहीं है. बेवजह चिंताएं न लें. सप्ताह के मध्य तक हर मामले में शांति बनाए रखें. सप्ताह के मध्य स्थितियां सामान्य होंगी. पैसे के लेनदेन में सतर्क रहें. रिश्तों में सावधान रहें. मित्र की सलाह से लाभ होगा.
5. सिंह- सिंह वालों को परिश्रम ज्यादा करना होगा. मेहनत का फल आपको प्राप्त होगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं. संपत्ति का फायदा हो सकता है. रुके हुई पैसे मिल सकते हैं. वाणी और स्वभाव पर नियंत्रण रखें. इस सप्ताह में लाभकारी यात्रा की संभावना बन रही है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










