
Weekly Rashifal: चंद्र ग्रहण के साथ नए सप्ताह की शुरुआत, इन 2 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल
AajTak
चंद्र ग्रहण के साथ शुरू हो रहा सप्ताह कई राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. ज्योतिषविद ने मिथुन और वृश्चिक राशि वालों को संभलकर रहने की सलाह भी दी है. आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण के साथ शुरू हो रहा नया सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.
चंद्र ग्रहण के साथ मई के नए सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है. साल का पहला चंद्र ग्रहण सोमवार, 16 मई को लगेगा. यह चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और विशाखा नक्षत्र में लगने वाला है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा का कहना है कि चंद्र ग्रहण के साथ शुरू हो रहा सप्ताह कई राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. ज्योतिषविद ने मिथुन और वृश्चिक राशि वालों को संभलकर रहने की सलाह भी दी है. आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण के साथ शुरू हो रहा नया सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.
मेष- घर में उत्सव आयोजन की संभावना संग आया सूझबूझ और आत्मविश्वास से सफलता का संकेतक है. स्वार्थ और संकीर्णता को दूर करेंगे. शुभता बढ़त बनी रहेगी. कार्य व्यापार में बेहतर करेंगे. आरंभ में व्यक्तिगत मामलों में धैर्य रखें. मध्य से अनुकूलता रहेगी. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. अनुशासन और निरंतरता बनाए रखेंगे. परिणाम उम्मीद से अच्छे रहेंगे. नपातुला जोखिम उठाएंगे.
वृष- साख प्रभाव और साझा प्रयास बढ़ाता आया सप्ताह सामंजस्य से आगे बढ़ने वाला है. घर परिवार में शुभता का संचार रहेगा. धर्म कार्यों में आगे रहेंगे. आदर और सम्मान पाएंगे. बड़प्पन का भाव रखेंगे. मध्य साधारण रहेगा. उत्तरार्ध में भाग्य की प्रबलता बढ़ेगी. बंधुत्व को बल मिलेगा. आलस्य और अनदेखी से बचें. सोच बड़ी रखें. लोकप्रियता का ग्राफ चढे़गा. महतवपूर्ण यात्रा संभव है.
मिथुन- नीति न्याय और कर्मठता पर जोर देता आया सप्ताह सजगता से आगे बढ़ने वाला है. शुरूआत सामान्य रहेगी. मजबूती से बात रखेंगे. उपलब्धियों को साझा करेंगे. आनंद से समय बीतेगा. रहन सहन संवरेगा. खर्च पर अंकुश रखें. विवाद से बचें. मध्य में आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. सप्ताहांत में स्वास्थ्य समस्याएं उभर सकती हैं. बड़ो की सुनें. अवसरों को भुनाने का प्रयास रखें.
कर्क- कामकाजी लाभ और मित्रों से मेलजोल बढ़ाता आया सप्ताह उत्तम फलकारक है. शुरूआत तेज रहेगी. सभी क्षेत्रों में बेहतर करेंगे. मध्य में सहजता से आगे बढ़ते रहें. अनावश्यक श्रम से बचें. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. खर्च बढ़ सकता है. सप्ताहांत में पेशेवरता को बल मिलेगा. दाम्पत्य में मधुरता रहेगी. अवसरों को भुनाएंगे. साझीदारों से संबंध सुधरेंगे. रिश्तों में धैर्य रखेंगे. स्पष्ट रहेंगे.
सिंह- प्रबंधकीय कार्यों से जुड़ाव बढ़ाता आया सप्ताह व्यक्तिगत विषयों में धैर्य रखने का संकेतक है. व्यापार में अवसर बनेंगे. कार्यगति बढ़ाएंगे. व्यक्तिगत उपलब्धियों को बल मिलेगा. करियर कारोबार से जुड़े मामलों को पूर्वार्ध में करने की कोशिश रखें. आर्थिक लाभ बढ़ने के संकेत हैं. मन के रिश्तों को महत्व देंगे. मध्य से विपक्ष सक्रियता दिखाएगा. सेहत पर ध्यान देंगे. उत्तरार्ध सूझबूझ वाला होगा.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.









