
Weekly Gold Price: इस हफ्ते इतना सस्ता हुआ सोना, कितने में बिक रहा 24 कैरेट गोल्ड?
AajTak
Weekly Gold Price: सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि, गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. पिछले सप्ताह भी सोने की कीमतों में थोड़ी नरमी देखने को मिली थी.
लगातार दूसरे हफ्ते सोने की कीमतों (Weekly Gold Price) में गिरावट आई है. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें (Gold Price) 60,169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. यानी अभी भी सोने की कीमतें 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े ऊपर बनी हुई हैं. पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. लेकिन भाव अब थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023 को 60,446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थीं.
हफ्तेभर कैसा रहा सोने का भाव
IBJA Rates के अनुसार, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने का भाव 60,096 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. मंगलवार को कीमतें 60,368 रुपये पर बंद हुईं. बुधवार को कीमतें हल्की बढ़ीं और 60,434 पर पहुंच गईं. गुरुवार को सोने का भाव 60,382 पर क्लोज हुआ. शुक्रवार को गोल्ड का भाव 60,169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पूरे सप्ताह सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
कितना सस्ता हुआ सोना?
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 60,446 रुपये पर बंद हुई थीं. इस तरह गोल्ड की कीमतें इस सप्ताह 277 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती हुई हैं. इस हफ्ते बुधवार को सोना सबसे महंगा 60,434 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका और सोमवार को कीमतें सबसे कम 60,096 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं.
24 कैरेट वाले सोने का भाव

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












