
Vivo X100 सीरीज की पहली सेल, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, Flipkart पर है ऑफर
AajTak
Vivo X100 Pro Price: वीवो ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को हाल में भारत में लॉन्च किया है. कंपनी की X100 सीरीज में दो स्मार्टफोन्स आते हैं. इन फोन्स की पहली सेल 11 जनवरी को होगी. आप फोन्स को आज रात 12 बजे से ही खरीद सकते हैं. इसमें कंपनी ने दमदार प्रोसेसर के साथ बेहतरीन कैमरा दिए हैं. इसकी मदद से कमाल की फोटोज क्लिक की जा सकती हैं.
Vivo ने हाल में ही अपनी X100 सीरीज को लॉन्च किया है, जो दमदार कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के साथ आती है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन सीरीज की सेल का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में Vivo X100 और Vivo X100 Pro दो फोन्स आते हैं. इन स्मार्टफोन्स की सेल 11 जनवरी से शुरू होगी.
आप इस फोन को रात 12 बजे से ही खरीद सकेंगे. इस सीरीज में ZEISS की ब्रांडिंग वाला कैमरा सेटअप मिलता है. दोनों फोन्स के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स बहुत कॉमन हैं. आइए जानते हैं Vivo X100 सीरीज की डिटेल्स.
Vivo X100 सीरीज की सेल 11 जनवरी को शुरू होगी. आप इसे आज रात 12 बजे एक्सेस कर पाएंगे. Vivo X100 और Vivo X100 Pro को आप Flipkart और Vivo के आधिकारिक स्टोर से खरीद सकते हैं. X100 Pro स्मार्टफोन एस्टोरॉयड ब्लैक कलर में आता है. वहीं Vivo X100 को आप ब्लू और ब्लैक दोनों कलर में खरीद सकते हैं.
Vivo X100 Pro में 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 89,999 रुपये है. वहीं X100 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये है, जबकि 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 69,999 रुपये में आता है.
ये भी पढ़ें- Vivo Y28 5G भारत में लॉन्च, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, इसमें है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी
इन पर आपको 10 परसेंट का डिस्काउंट ICICI Bank और SBI कार्ड पर मिल रहा है. साथ ही फोन्स पर HDFC कार्ड ऑफर भी है. इसके अलावा 8 हजार रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









