
Virat Kohli, RCB Team Captain: 'विराट कोहली ने हमें कुछ मैसेज किए...', IPL नीलामी के बीच RCB की कप्तानी पर खुलासा
AajTak
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
Virat Kohli, RCB Team Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है.
इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
RCB की कप्तानी का फैसला कोहली ही करेंगे
आरसीबी के डायरेक्टर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि टीम की कप्तानी का फैसला भी मैनेजमेंट ने पूरी तरह से विराट कोहली पर छोड़ दिया है. वही फैसला करेंगे कि टीम की कप्तानी वो करेंगे या कोई और. इस बयान से साफ है कि टीम में कप्तान कोई भी हो, टीम में कोहली की ही चलती है.
दरअसल, आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा, 'विराट हमारी टीम के अहम सदस्य हैं. वो टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं. लेकिन अब हमने कप्तानी का फैसला उन्हीं पर छोड़ दिया है. उन्होंने हमें कल कुछ बड़े मैसेज भेजे थे.'
डु प्लेसिस और मैक्सवेल को नहीं खरीदा

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












