
Virat Kohli यूज़ करते हैं ये Earbuds, Amazon पर इतनी है कीमत, जानिए फीचर्स
AajTak
भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें Virat khloli वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बैटर जोशुआ डा सिल्वा मां से मिले, जिसके बाद विकेटकीपर की मां के आंखों से आंसू छलक उठे. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो में विराट कोहली एक खास इयबड्स के साथ नजर आए हैं. ब्लैक कलर वाले इस इयरबड्स का नाम, कीमत के बारे में जानते हैं.
Virat Kohli की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. हर जगह आपको विराट कोहली के फैंस देखने को मिल सकते हैं. इतना नहीं, उनके हेयरस्टाइल से लेकर उनके लुक्स को कई लोग फॉलो करते हैं. आज हम विराट कोहली के एक खास गैजेट के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विराट कोहली और वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बैटर जोशुआ डा सिल्वा मां से मिले, जिसके बाद उनकी मां के आंखों से आंसू छलक उठे. विकेटकीपर ने भारतीय क्रिकेटेर विराट कोहली की काफी तारीफ की है. इस वीडियो में विराट कोहली एक ब्लैक कलर के इयरबड्स के साथ नजर आए हैं. यह इयरबड्स Apple कंपनी के हैं.
ये भी पढ़ेंः Netflix ने boAt के साथ मिलकर लॉन्च किए ईयरबड्स समेत कई ऑडियो प्रोडक्ट्स, जानें खासियत
यह इयरबड्स Apple कंपनी हैं, लेकिन ये AirPods, AirPods Pro, या AirPods Pro Max नहीं है. दरअसल, कोहली के इयरबड्स Beats Powerbeats Pro TWS हैं. यह ऑफलाइन और ऑलाइन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ेंःबेहतरीन साउंड वाले सस्ते वायरलेस ईयरबड्स की लिस्ट, कीमत 1099 रुपये से शुरू
Beats कंपनी का साल 2014 में Apple द्वारा अधिग्रहण किया जा चुका है. Beats Music और Beats Electronics के कई पॉपुलर हेडफोन, स्पीकर और ऑडियो सॉफ्टवेयर मौजूद हैं. बीट्स अभी भी भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च कर रही है. ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से बीट्स के प्रोडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध है. हालांकि कुछ Beats TWS earbuds और हेडफोन को Apple Imagine stores पर उपलब्ध कराया है.

Phone Location Tracking: संचार साथी को लेकर चल रहा विवाद थमा ही था कि एक नया प्रस्ताव सामने आ गया है. इस प्रस्ताव पर सरकार अभी विचार कर रही है, जिसे COAI ने पेश किया है. इसके तहत सरकार के आदेश पर स्मार्टफोन कंपनियों को फोन में हमेशा लोकेशन ऑन रखनी होगी. यानी यूजर चाहे, तो भी इसे बंद नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Amy Barnes painkiller overdose, Lancashire woman painkiller death, accidental overdose painkillers UK, spine surgery waiting list tragedy, woman dies after taking painkillers, alcohol and painkillers overdose case, Mirror report Amy Barnes, Preston Coroners Court investigation, painkiller misuse fatal case, UK medical negligence or overdose

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.









