
Virat Kohli यूज़ करते हैं ये Earbuds, Amazon पर इतनी है कीमत, जानिए फीचर्स
AajTak
भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें Virat khloli वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बैटर जोशुआ डा सिल्वा मां से मिले, जिसके बाद विकेटकीपर की मां के आंखों से आंसू छलक उठे. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो में विराट कोहली एक खास इयबड्स के साथ नजर आए हैं. ब्लैक कलर वाले इस इयरबड्स का नाम, कीमत के बारे में जानते हैं.
Virat Kohli की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. हर जगह आपको विराट कोहली के फैंस देखने को मिल सकते हैं. इतना नहीं, उनके हेयरस्टाइल से लेकर उनके लुक्स को कई लोग फॉलो करते हैं. आज हम विराट कोहली के एक खास गैजेट के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विराट कोहली और वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बैटर जोशुआ डा सिल्वा मां से मिले, जिसके बाद उनकी मां के आंखों से आंसू छलक उठे. विकेटकीपर ने भारतीय क्रिकेटेर विराट कोहली की काफी तारीफ की है. इस वीडियो में विराट कोहली एक ब्लैक कलर के इयरबड्स के साथ नजर आए हैं. यह इयरबड्स Apple कंपनी के हैं.
ये भी पढ़ेंः Netflix ने boAt के साथ मिलकर लॉन्च किए ईयरबड्स समेत कई ऑडियो प्रोडक्ट्स, जानें खासियत
यह इयरबड्स Apple कंपनी हैं, लेकिन ये AirPods, AirPods Pro, या AirPods Pro Max नहीं है. दरअसल, कोहली के इयरबड्स Beats Powerbeats Pro TWS हैं. यह ऑफलाइन और ऑलाइन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ेंःबेहतरीन साउंड वाले सस्ते वायरलेस ईयरबड्स की लिस्ट, कीमत 1099 रुपये से शुरू
Beats कंपनी का साल 2014 में Apple द्वारा अधिग्रहण किया जा चुका है. Beats Music और Beats Electronics के कई पॉपुलर हेडफोन, स्पीकर और ऑडियो सॉफ्टवेयर मौजूद हैं. बीट्स अभी भी भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च कर रही है. ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से बीट्स के प्रोडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध है. हालांकि कुछ Beats TWS earbuds और हेडफोन को Apple Imagine stores पर उपलब्ध कराया है.

Aaj 19 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 19 जनवरी 2026, दिन- सोमवार , माघ मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि , उत्तराषाढ़ा नक्षत्र सुबह 11.52 बजे तक फिर श्रवण नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.34 बजे से सुबह 09.53 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.










