
Vingroup: चार्जिंग इंफ्रा... स्कूल, अस्पताल, 2 लाख के लिए मकान! यहां ₹26,980 करोड़ का निवेश करेगी कार कंपनी
AajTak
Vingroup Telangana MoU: विनग्रुप एशिया और विनफास्ट एशिया के सीईओ फाम सन्ह चाउ ने कहा कि “तेलंगाना में अपार संभावनाएं हैं और ये परियोजनाएं बड़े पैमाने के इंफ्रास्ट्रक्चर व इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बेहतर बनाएंगी.” विनग्रुप ने इसी साल अपने कार ब्रांड VinFast को भारत में लॉन्च किया था.
Vingroup Investment in Telangana: दक्षिण-पूर्व एशिया की दिग्गज कंपनी विनग्रुप ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक कार ब्रांड विनफास्ट (VinFast) को लॉन्च किया था. कंपनी ने बीते 4 अगस्त को तमिलनाडु में अपने कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की ग्रैंड ओपनिंग की थी. अब विनग्रुप ने मल्टी-सेक्टर इकोसिस्टम डेवलप करने के लिए तेलंगाना राज्य सरकार के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है. इस समझौते के तहत कंपनी राज्य में 3 अरब डॉलर (तकरीबन 26,980 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी.
तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट में राज्य सरकार के साथ हुए समझौता ज्ञापन ने न सिर्फ भारत में वियतनामी निवेश के नए अध्याय की शुरुआत की है, बल्कि स्मार्ट शहरीकरण, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और ग्रीन एनर्जी के भविष्य को भी रफ्तार दी है. इस इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत कंपनी कई अलग-अलग क्षेत्रों में डेवलपमेंट करेगी.
इस समझौते के तहत विनग्रुप और तेलंगाना सरकार से मिलकर स्मार्ट शहरी विकास, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, हेल्थकेयर, शिक्षा, पर्यटन, रिनुएबल एनर्जी और स्ट्रेटेजिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कई क्षेत्रों में परियोजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. इन सभी डेवलपमेंट का कुल दायरा करीब 2,500 हेक्टेयर का होगा. यह निवेश विनग्रुप की ग्लोबल एक्सपैनशन पॉलिसी का अहम हिस्सा है और भारत में उसकी मौजूदगी को और मजबूत करता है.
इस साल की शुरुआत में विनग्रुप के इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड विनफास्ट की भारत में एंट्री के बाद यह निवेश एक और बड़ा संकेत है. कंपनी भविष्य में तेलंगाना में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग की संभावनाओं का भी आकलन करेगी, जिससे राज्य देश के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी हब के रूप में उभर सकता है.
विनग्रुप की रियल एस्टेट इकाई विनहोम्स, 1,080 हेक्टेयर में एक बड़ा स्मार्ट सिटी विकसित करने की योजना बना रही है. यहां करीब 2 लाख लोग रह सकेंगे और लगभग 10,000 नौकरियों के पैदा होने का अनुमान है. इस टाउनशिप में हाई-राइज और लो-राइज जैसे मकान होंगे. जिसमें इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं, सस्टेनेबल डिजाइन और लिमिटेड बिल्ट-अप फुटप्रिंट शामिल होगा.
करीब 70 हेक्टेयर एरिया में विनग्रुप वीनस्कूल के के–12 एजुकेशन कैंपस, विनमेक मल्टी-स्पेशियलिटी इंटरनेशनल हॉस्पिटल और राज्य की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी योजनाओं को सपोर्ट करने के लिए वी-ग्रीन ईवी चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करेगा. यह कदम लोगों के लाइफस्टाइल को बेहतर करने के साथ-साथ अपलिफ्ट भी करेगा.

सैमसंग ने अपने अपकमिंग इवेंट First Look का टीजर जारी कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी 2026 को लेकर अपने प्लान को अनवील करेगी. सैमसंग का ये इवेंट CES 2026 से दो दिन पहले हो रहा है, जिसमें ब्रांड अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स को टीज कर सकता है. इस इवेंट का एक टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास होगा.

Aaj 24 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 24 दिसंबर 2025, दिन- बुधवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि दोपहर 13.11 बजे तक फिर पंचमी तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर राशि में रात 19.46 बजे तक फिर कुंभ में, सूर्य- धनु राशि में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.04 बजे से दोपहर 14.45 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.21 बजे से दोपहर 13.38 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

मिथुन राशि वालों के लिए साल 2026 स्वास्थ्य, धन, करियर और रिश्तों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगा. इस साल स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव संभव है इसलिए तनाव को कम रखना और नियमित दवा एवं व्यायाम करना आवश्यक होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और संपत्ति के लाभ भी मिल सकते हैं. रिश्तों में मध्यम फल मिलेगा, क्रोध तथा जिद पर नियंत्रण जरूरी है. विवाह की संभावना भी साल के अंत में सकारात्मक रहेगी. इस वर्ष अनेक बड़े परिवर्तन होंगे, इसलिए तैयार रहना जरूरी है. भगवान शिव और माता लक्ष्मी की उपासना से आपके वर्ष को शुभ बनाने में मदद मिलेगी.










