
Viktor Yanukovych: कौन हैं विक्टर यानुकोविच, जानें क्या है इनका रूस कनेक्शन
AajTak
Who is Viktor Yanukovych: विक्टर 2010 से फरवरी 2014 में अपने निष्कासन तक देश के राष्ट्रपति रहे, जिसके बाद वे निर्वासन में रहने के लिए रूस भाग गए. उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिसके बाद से गद्दी छोड़कर भाग गए थे. 2013 में रूस के साथ अपने बढ़ते संबंधों के चलते उन्हें विरोध झेलना पड़ा था.
Who is Viktor Yanukovych: पुतिन-जेलेंस्की की जंग में अब एक यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच का नाम भी सुर्खियों में आ रहा है. यूक्रेनी खूफिया एजेंसी अनुसार, रूस भगोड़े पूर्व राष्ट्रपति को जेलेंस्की की गद्दी पर बैठाने का प्लान बना रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, रूस पूर्व राष्ट्रपति यानुकोविच को वापस लाने की अनौपचारिक घोषणा कर सकता है. आइये जानते हैं कौन है विक्टर यानुकोविच और क्यों रूस की हैं उनपर निगाहें.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












