
Video: 'सनकी है अंजू, सहेली से मिलने गई है पाकिस्तान...', पिता ने कही ये बातें
AajTak
राजस्थान से पाकिस्तान गई महिला अंजू मीणा सुर्खियों में हैं. तरह-तरह की बातों के बीच उनके पिता ने हैरान कर देने वाली बातें कही हैं. उनका कहना है कि ये जानकारी मिली है कि बेटी पाकिस्तान गई है. वो सनकी है और उससे हमारा कोई वास्ता नहीं है. वो पति के साथ रहती है. काफी समय से उससे मिला नहीं हूं. वो मानसिक बीमार है.
राजस्थान से पाकिस्तान गई महिला अंजू मीणा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. पति का कहना है कि वो उसे बताकर नहीं गई है. उधर, महिला के पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह का कहना है कि वीजा खत्म होते ही वो भारत लौट जाएगी. इन सबके बीच महिला के पिता गया प्रसाद ने बेटी को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है.
बात दें कि महिला का कनेक्शन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से है. उसके पिता गया राम टेकनपुर के बौना गांव के रहने वाले हैं. वो बेटी के इस कदम को गलत ठहरा रहे हैं. साथ ही उसके सनकी होने का दावा कर रहे हैं. गया प्रसाद का कहना है कि वो अधिकतर उत्तर प्रदेश के कैलोर में अपने ननिहाल में रहती थी. उनके संपर्क में कम ही रही.
धर्म परिवर्तन के सवाल पर भड़के अंजू के पिता
उन्होंने बेटी के पाकिस्तान जाने को गलत ठहराया है. हालांकि, कहा है कि वो अपनी सहेली से मिलने पाकिस्तान गई है. बताते चलें कि गया प्रसाद ने काफी समय पहले धर्म परिवतर्न कर लिया था. उन्होंने ईसाई धर्म अपनाया है. अब उनका नाम गया प्रसाद थॉमस है. हालांकि, जब उनसे धर्म परिवर्तन को लेकर सवाल पूछा गया तो भड़क गए.
Video: बेटी को लेकर कही ये बात...
'21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंचीं अंजू'

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











