
VIDEO: जमीन में था छोटा सा छेद, जब तहकीकात की, तो दिखी दूसरी दुनिया और खौफनाक चीजें!
AajTak
इन्हें लकड़ी के फर्श पर एक छेद दिखाई दिया. सर्दियों के दौरान हवा का ठंडा झोंका अक्सर इस छेद से होकर गुजरता था. इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर कर बताया है.
दशकों या सदियों पुरानी इमारतों में अक्सर बीते वक्त की कोई न कोई निशानी मिल ही जाती है. जिससे लोग हैरान रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही इन दो लोगों के साथ हुआ. ये एक चर्च की मरम्मत करने आए थे. तभी इन्हें कुछ ऐसा मिला, जिससे इनके होश उड़ गए. इन्हें एक दूसरी दुनिया दिखी. इन्हें लकड़ी के फर्श पर एक छेद दिखाई दिया. सर्दियों के दौरान हवा का ठंडा झोंका अक्सर इस छेद से होकर गुजरता था. इन दोनों ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया है.
जब उन्होंने जमीन पर छेद देखा, तो लकड़ी के बाकी हिस्से भी हटाए. अंदर जो दिखने वाला था, उसके लिए ये तैयार नहीं थे. जब लकड़ी हटाई गई, तो इन्हें नीचे की तरफ जाती सीढ़ियां दिखीं. नीचे एक चैंबर था. लोग इसके ऊपर रह रहे थे और उन्हें कुछ पता ही नहीं था. वो फिर हाथ में टॉर्च लेकर नीचे की तरफ गए. जो ताबूतों और कोठरियों से भरा हुआ था. लोग इस खोज के बाद बेशक काफी डर जाएं, लेकिन ये दोनों शख्स आगे बढ़ते रहे. तब तक जब तक इन्हें बाहर की तरफ जाने वाला एक और रास्ता नहीं मिल गया.
बाहर निकलने का दरवाजा इसी क्षेत्र से सटे गहरे जंगलों में खुला, जहां जंगली जानवर घूम रहे थे. इन लोगों ने मजाक में कहा कि उन्हें अब खोजी गई इस नई जगह का क्या करना चाहिए. या इसे शराब के लिए तहखाने में परिवर्तित किया जाना चाहिए. वीडियो को इंस्टाग्राम पर dailyhometips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'इसके साथ क्या किया जाएगा? इसे सोशल मीडिया से हटा दें, छिपाकर रखें और भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करें.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अगर नीचे कोई अवशेष है, तो सम्मानपूर्वक इसे वापस बंद कर दें. अगर नहीं है, तो रहने दें.'
(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया अकाउंट के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









