
VIDEO: जब विराट की टीम में 'अनजान शख्स' आ गया, पिच पर करने लगा ऐसी हरकत
AajTak
लॉर्ड्स के (Lords) मैदान में भारत व इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच (India vs England Test) के दौरान एक बेहद मजेदार वाकया देखने को मिला. इस घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया.
India vs England Test: लॉर्ड्स के (Lords) मैदान में भारत व इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान एक बेहद मजेदार वाकया देखने को मिला. इस घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) समेत दूसरे खिलाड़ियों की हंसी छूट गई. सभी फोटो- सोशल मीडिया/ ट्विटर) दरअसल, लॉर्ड्स के मैदान में एक शख्स भारतीय टीम की (Indain Cricket Team) जर्सी पहनकर अंदर आ गया. यही नहीं मैदान में ही शख्स कहने लगा कि वह टीम इंडिया के लिए खेलता है. pic.twitter.com/doWNanRNbH इस शख्स का नाम जारवो (Jarvo) बताया जा रहा है और उसकी जर्सी पर 69 नंबर लिखा था. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया साइटों पर वायरल हो गया, अकेले ट्विटर पर 1 मिलियन से अधिक बार इसे देखा गया.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












