
Vicky Kaushal Wedding Plan: घर वाली फीलिंग दे, मुझे समझे, जानें कैसी बीवी चाहते हैं विक्की कौशल?
AajTak
एडवेंचर शो Man vs Wild में विक्की कौशल नजर आने वाले हैं. इस शो के होस्ट Bear Grylls के साथ विक्की ने ढेरों बातें की हैं. विक्की ने Bear संग बातचीत में बताया कि वह ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हैं, जो उन्हें घर जैसी फीलिंग दे.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी सुर्खियों में बनी हुई है. ये शादी दिसंबर में होनी है. विक्की और कटरीना की शादी के वेन्यू से लेकर, उनके ने घर, होटल के कमरों का खर्च, मेहमानों की लिस्ट और अन्य बातें लगातार सामने आ रही हैं. इस बीच विक्की कौशल ने बताया है कि वह कैसी पत्नी चाहते हैं.
More Related News













