Vicky-Katrina Baraati: नेहा धूपिया ने शेयर की Vicky-Katrina की अनसीन वेडिंग फोटोज, बारातियों का दिखा पंजाबी स्टाइल
AajTak
नेहा धूपिया ने बाराती की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस, उनके हसबेंड अंगद बेदी और कबीर खान शामिल हैं. नेहा ने फोटो शेयर कर लिखा '#throwback...#baraatis ऐसे थे...#Vicky #katrina के प्यार के लिए...'.
विक्की कौशल-कटरीना कैफ की शादी, साल 2021 की सबसे चर्चित शादी रही. 14 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में, वेडिंग फेस्टिविटीज बेहद प्राइवेसी में लेकिन ग्रैंड स्टाइल में संपन्न हुई थी. इस शादी में विक्की-कटरीना के परिवार वाले और कुछ ही करीबी दोस्त शामिल हुए थे. विक्की-कटरीना की वेडिंग फोटोज तो सामने आ चुकी हैं, पर अब बारातियों की अनसीन फोटोज रिलीज हो गई है.
नेहा धूपिया ने बाराती की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस, उनके हसबेंड अंगद बेदी और कबीर खान शामिल हैं. नेहा ने फोटो शेयर कर लिखा '#throwback...#baraatis ऐसे थे...#Vicky #katrina के प्यार के लिए...'.













