
Vayve Eva Solar Car: ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई देश की पहली सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार, कीमत महज 3.25 लाख रुपये
AajTak
Vayve Eva Sola Car: पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने आज देश की पहली सोलर पावर्ड कार 'Vayve Eva' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 250 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देगी.
Vayve Eva Solar Electric Car launched: देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) का आज दूसरा दिन भी बेहद कमाल का रहा. पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने आज देश की पहली सोलर पावर्ड कार 'Vayve Eva' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. 3 मीटर से भी छोटी इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत महज 3.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. तो आइये देखें इस कार में क्या ख़ास है-
इस इलेक्ट्रिक कार के प्रोटोटाइप मॉडल को पिछले ऑटो एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया गया था. हालांकि कंपनी ने पिछले मॉडल की तुलना में इस कार के कई बदलाव किए हैं. इसकी चौड़ाई को बढ़ाया गया है साथ ही पीछे के टायर को भी रीपोजिशन किया गया है. जो केबिन स्पेस बढ़ाने में मदद करता है. स्टार्ट-अप का दावा है कि ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है. इस कार को शहरी क्षेत्र में डेली कम्यूट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो कि आपके रोजमर्रा की छोटी यात्राओं के परफेक्ट विकल्प साबित हो सकती है.
वेरिएंट्स और कीमत:
लुक और डिज़ाइन:
Vayve EVA में आगे की तरफ सिंगल सीट दिया गया है जो चालक के लिए है और पीछे की सीट को थोड़ा चौड़ा बनाया गया है, जिस पर एक व्यस्क और बच्चा बैठ सकता है. ड्राइविंग सीट के बगल में दरवाजे पर अंदर की तरफ एक फोल्डिंग ट्रे दिया गया है, जिस पर आप लैपटॉप इत्यादि रख सकते हैं. इस ड्राइविंग सीट 6-वे एड्जेस्टेबल है, इसके अलावा कार में पैनरोमिक सनरूफ दिया गया है.
कार की साइज: कार की साइज़ की बात करें तो इसकी लंबाई 3060 मिमी, चौड़ाई 1150 मिमी, उंचाई 1590 मिमी और 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं. इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग से लैस इस कार का टर्निंग रेडियस 3.9 मीटर है. रियर व्हील ड्राइव वाली इस कार की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

भारत में इस वक्त ‘राइट टू डिस्कनेक्ट’ को लेकर चर्चा तेज है. इसका मतलब यह है कि वर्किंग क्लास को कानूनी हक मिल जाएगा कि ऑफिस टाइम के बाद कर्मचारी से काम की उम्मीद नहीं की जा सकती. लेकिन फिलहाल यह सिर्फ चर्चा तक सीमित है, इसे कानूनी जामा पहनाना आसान नहीं होगा. ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि दुनिया के कौन-से देशों में यह कानून पहले से लागू है, जहां कर्मचारियों का निजी समय सच में सुरक्षित माना जाता है.

Aaj 8 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 8 दिसंबर 2025, दिन-सोमवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि शाम 16.03 बजे तक फिर पंचमी तिथि, पुष्य नक्षत्र, चंद्रमा- कर्क में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.52 बजे से दोपहर 12.34 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.20 बजे से सुबह 09.37 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.











