
Vastu Tips: गंदे हाथों से इन 3 चीजों को कभी न लगाएं हाथ, रुक जाएगी मां लक्ष्मी की कृपा
AajTak
शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन और समृद्धि की अधिष्ठात्री देवी बताया गया है. उनकी कृपा से जीवन में सुख और वैभव बना रहता है. जबकि उनकी नाराजगी से धन की हानि होती है. वास्तु के अनुसार, गंदे हाथों से तीन विशेष चीजों को छूना अशुभ माना गया है.
Vastu Tips: शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है. कहते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा जिस व्यक्ति पर हो जाए, उसके जीवन में कभी धनधान्य की कमी नहीं रहती है. लेकिन लक्ष्मी की कृपा रुक जाए तो अमीर से अमीर व्यक्ति भी कंगाल हो जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, गंदे हाथों से कभी तीन चीजों को हाथ नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा रुक जाती है. आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.
पैसा या पैसा रखने का स्थानवास्तु शास्त्र के अनुसार, जूठा या गंदे हाथों से कभी धन या धन के स्थान को स्पर्श नहीं करना चाहिए. ऐसा करने वालों के घर कभी लक्ष्मी का वास नहीं होता है. ऐसे लोगों का जीवन हमेशा दुख-दरिद्रता में कटता है. भोजन करने के बाद या किसी अपवित्र जगह को छूने के बाद तुरंत हाथ धोने चाहिए और तभी पैसों को हाथ लगाना चाहिए. गंदे हाथों से कभी पर्स को भी नहीं छूना चाहिए.
लक्ष्मी की प्रतिमा या मंदिर घर के मंदिर या मां लक्ष्मी की प्रतिमा को भी कभी गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए. ऐसा करने से भी देवी लक्ष्मी रुष्ट हो सकती है. इसके लिए तन और मन दोनों का शुद्ध होना जरूरी है. जो लोग गंदे हाथों से मंदिर या लक्ष्मी की प्रतिमा का स्पर्श करते हैं, उनके जीवन में बड़े विघ्न आते हैं. यदि गलती से ऐसा हो भी जाए तो देवी-देवताओं से तुरंत क्षमा-याचना करनी चाहिए.
तुलसी या धार्मिक पुस्तकें शास्त्रों में तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप बताया गया है. वास्तु के अनुसार, गंदे हाथों से भूलकर भी तुलसी को नहीं छूना चाहिए. ऐसा करने वालों पर कभी धनलक्ष्मी की कृपा नहीं होती है. तुलसी पूजन या तुलसी को जल देने से पहले भी स्नान करना अनिवार्य है. इसी तरह हमें धार्मिक पुस्तकों को भी गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए. ऐसा करने से भी देवी-देवताओं की कृपा समाप्त होती है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









