
Vastu Tips: उधार देते वक्त न करें ये 3 गलतियां, कभी वापस नहीं मिलेगा पैसा
AajTak
कई बार उधार या कर्ज में दिया हुआ धन वापस नहीं मिलता है. ऐसे में दूसरों को आर्थिक मदद देने वाला इंसान ही परेशान रहने लगता है. आखिर उधार में दिया पैसा डूबने या अटकने की वजह क्या है? ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय ने इस विषय में जानकारी देते हुए इसका हल बताया है.
Vastu Tips: अक्सर कई लोगों को ये शिकायत होती है कि उधार या कर्ज में दिया हुआ धन उन्हें वापस नहीं मिलता है. ऐसे में दूसरों को आर्थिक मदद देने वाला इंसान ही परेशान रहने लगता है. धन अटकने के बाद उसकी नींद उड़ जाती है और मन में तरह-तरह के प्रश्न आने लगते हैं. आखिर उधार में दिया पैसा डूबने या अटकने की वजह क्या है? ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय ने इस विषय में जानकारी देते हुए इसका हल बताया है.
ज्योतिषविद् के मुताबिक, जब कोई इंसान दक्षिण दिशा की तरफ चेहरा करके पैसा उधार देता है तो उसके मिलने की संभावना बहुत कम होती है. इसलिए इस दिशा की ओर मुख करके कभी उधार न दें. वहीं, जब पैसा पश्चिम दिशा की ओर देखकर लिया जाता है तो उसके बीमारियों में खर्च होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं. इसलिए वापस आता पैसा कभी पश्चिम दिशा की ओर मुख करके नहीं लेना चाहिए.
पैसों के लेन-देन का सही तरीका अगर उधार में दी हुई धन राशि के बार-बार डूबने या अटकने का खतरा मंडराने लगे तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. अगली बार पूर्व या उत्तर दिशा की ओर चेहरा करके ही पैसों का लेन-देन करें. दूसरा, पैसों का लेन-देन करते समय हमेशा सीधे यानी बाएं हाथ का ही इस्तेमाल करें.
पैसे गिनते वक्त ना करें ये गलती कुछ लोगों में नोटों को गिनते हुए बार-बार थूक लगाने की आदत होती है. ऐसा करना गलत होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नोट गिनते समय बार-बार थूक लगाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. साथ ही, नोटों को कभी भी गंदे या जूठे हाथों से नहीं गिनना चाहिए.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










