
UT69 Review: दिमाग के साथ-साथ मन भी खराब करती है राज कुंद्रा की यूटी 69, सहन कर पाना है मुश्किल
AajTak
UT69 Review: राज कुंद्रा के जेल में काटे दिनों पर बनी फिल्म यूटी 69 रिलीज हो गई है. इसमें आप राज कुंद्रा को मुंबई के आर्थर रोड जेल में दूसरे कैदियों के बीच स्ट्रगल करते देखेंगे. कैसी है ये फिल्म जानें हमारे रिव्यू में.
मुझे लगता है हम सभी ने अपनी जिंदगी में कोई न कोई ऐसी फिल्म जरूर देखी होगी, जिसके अपनी नजरों के सामने चलते देख मन में सवाल उठा होगा कि भई ये आखिर हो क्या रहा है? और जो भी हो रहा है वो क्यों हो रहा है? इस फिल्म को बनाने का मकसद आखिर क्या ही है? और मैं क्यों यहां सिनेमाहॉल में बैठकर अपने 2 से 3 घंटे बर्बाद कर रही हूं? राज कुंद्रा की फिल्म यूटी 69 उन्हीं फिल्मों में से एक है.
अगर आपने फिल्म का ट्रेलर देखा होगा तो आप जानते होंगे कि इसमें राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद जेल जाने की कहानी को दिखाया गया है. और बस इतनी ही फिल्म है. अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें आपको दिखाया जाएगा कि राज कुंद्रा जेल कैसे गए, क्या सही में वो एडल्ट फिल्में बनाते थे, जेल में उन्होंने अपने साथ हुए 'अन्याय' के बारे में लोगों को बताया, बाहर आने के बाद उन्होंने क्या किया, क्यों वो दुनियाभर में मास्क पहने घूमते रहे, उनके परिवार का हाल उनकी गैरमौजूदगी में कैसा था और भी कई सवाल जो लोगों के मन में हैं, उनका जवाब इस फिल्म में मिलेगा, तो आप गलत हैं.
फिल्म की शुरुआत में राज कुंद्रा कहते हैं कि मीडिया में उन्हें नंगा किया जा रहा था. ये सब देखकर उनका मन करता था कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस रखें और सबको सच-सच बता दें लेकिन उन्होंने असल जिंदगी और फिल्म दोनों में ऐसा नहीं किया. इस फिल्म की कहानी राज कुंद्रा के जेल जाने से शुरू होती है और उन्हें बेल मिलने पर खत्म हो जाती है. इसके बीच में जो भी हो रहा है उसे सहन कर पाना काफी मुश्किल है.
फिल्म देखते हुए आपको समझ आएगा कि शायद मुंबई के आर्थर रोड जेल में राज कुंद्रा के साथ कोई कैदी सही में रहा होगा, जिसने उन्हें कहा, 'राज भाई आप ये अपनी आर्थर रोड जेल पर फिलिम क्यों नहीं बनाते हो!' और राज ने उसे सीरियस ले लिया. क्योंकि यही तो फिल्म में हो रहा है. राज और उनका कैदी दोस्त मिलकर फिल्म बनाने के बारे में बात कर रहे हैं. इसमें कौन से कैदी का जिक्र होगा इसपर डिस्कशन हो रहा है. अलग-अलग कैदियों के जुर्मों के बारे में बताया जा रहा है. उनकी जेल की दिनचर्या दिखाई जा रही है.
फिल्म के ज्यादातर हिस्से को देखकर आपका मन खराब होता है. राज कुंद्रा इस पिक्चर से आपको जेल में रहने वाले कैदियों की तकलीफें दिखाना चाह रहे हैं, लेकिन फिल्म को देखते हुए आप उनसे सिम्पथी जताने के बजाए उल्टी करना पसंद करेंगे. मूवी के हर दूसरे सीन में या तो आपको गंदा टॉयलेट दिखाया जा रहा है या फिर किसी के अपना पेट साफ करने की आवाजें सुनाई जा रही हैं. जेल का खाना, उसमें कैदियों की हालत और हरकतें सब खराब हैं, लेकिन इसे देखकर आपका दिल पसीजता तो नहीं है. खराब जरूर होता है, क्योंकि इसी तरह की चीजें आपको बार-बार दिखाई जा रही हैं. फिल्म में आपको उल्टी दिलाने वाले सीन्स की कोई कमी नहीं है. ये आपको भरपूर मिलेंगे.
राज कुंद्रा की जेल में रहते हुए कमेंट्री भी ना सिर्फ आपको पकाती है बल्कि ये भी बताती है कि उनकी ये मूवी कितनी खोखली है. जैसे जेल में लोगों को देखकर राज सोचते हैं कि 'हमारे देश को कंडोम की जरूरत है. जेल के सेल में रहते हुए वो कैदियों की बीड़ी और सिगरेट के धुएं से परेशान होकर कहते हैं कि लोग फालतू ही बोलते हैं कि दिल्ली में प्रदूषण ज्यादा है. यहां आकर देखो सांस लेना दूभर हो रहा है. अब राज को कौन बताएं कि इन दिनों दिल्ली में सांस लेने के साथ-साथ कुछ देख पाना भी लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











