
US, जापान से कोरिया तक सब लाल, एशियाई मार्केट धड़ाम... भारतीय बाजार भी सुस्त
AajTak
US Market से लेकर एशियाई बाजारों तक में गिरावट देखने को मिली है और भारतीय बाजार की शुरुआत भी सुस्ती के साथ हुई. जहां सेंसेक्स मामूली बढ़त लेकर खुला, तो निफ्टी ने रेड जोन में कारोबार शुरू किया.
शेयर बाजार (Stock Market) में बीते कारोबारी दिन तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स की चाल दिनभर बदली-बदली नजर आई. शुरुआती कारोबार में जहां ये भरभराकर टूटे, तो वहीं अचानक ग्रीन जोन में कारोबार करते नजर आए. अंत में Sensex-Nifty मामूली बढ़त लेकर बंद हुए. मंगलवार की बात करें, तो विदेशों से भारतीय बाजार के लिए खराब सिग्नल मिल रहे थे और इसका असर भी देखने को मिला. सेंसेक्स-निफ्टी आज भी सुस्ती के साथ ओपन हुए. जहां निफ्टी रेड जोन में खुला है, तो वहीं सेंसेक्स ने मामूली बढ़त लेकर ट्रेड शुरू किया और फिर ये भी फिसल गया.
US से एशियन मार्केट तक टूटे सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार के लिए विदेशों से पहले ही रेड सिग्नल आ रहे थे. जब बाजार ओपन हुआ, तो सेंसेक्स 18 अंक चढ़कर, जबकि निफ्टी मामूली 2 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा था. BSE Sensex 84000 पर खुला और अगले ही पल गिरकर 83,923 पर आ गया. NSE Nifty 25,744 पर खुला और फिर 25722 पर आ गया.
बता दें कि बीते दिन अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली. Dow Future 53 अंक फिसलकर 47,261.90 पर क्लोज हुआ, तो वहीं Dow Jones में 226 अंकों की तगड़ी गिरावट आई और ये 47,357 पर आ गया. S&P इंडेक्स की बात करें, तो ये भी 30 अंक फिसलकर 6,865 पर क्लोज हुआ था.
बात एशियाई बाजारों में मंगलवार को शुरू हुए कारोबार की करें, तो यहां भी सब लाल-लाल है. जापान का Nikkei 50.20 अंक टूटकर 52,361.14 पर ट्रेड कर रहा है, तो वहीं साउथ कोरिया का Kospi 68.56 अंक की गिरावट लेकर 4,153 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा CAC (12 अंक), FTSE100 (16 अंक) टूटा है. Gift Nifty की शुरुआत भी खराब रही है और ये 23.50 पॉइंट फिसलकर 25,876.50 पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.56%, तो Kosdaq 0.24% फिसलकर बंद हुआ था.
सेंसेक्स-निफ्टी में कल मची थी उथल-पुथल भारतीय शेयर मार्केट (Share Market) में सोमवार को बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 83,938 की तुलना में फिसलकर 83,835 पर ओपन हुआ था और फिर 83,609 तक टूटा था. हालांकि, ये दिन के कारोबार के दौरान तेज रफ्तार के साथ भागता हुआ भी नजर आया और 84,127 के लेवल तक पहुंच गया था. हालांकि, अंत में Sensex महज 39 अंकों की उछाल लेकर 83,978.49 पर क्लोज हुआ था.
सेंसेक्स की तरह ही दिनभर एनएसई निफ्टी की चाल भी बदली-बदली नजर आई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 25,645 की तुलना में मामूली बढ़त लेकर 25,696 पर खुला था और फिर मिनटों में ये टूटकर 25,803 पर आ गया. इसके बाद Nifty ने रफ्तार भी पकड़ी और उछलकर 25,803.10 पर पहुंच गया. अंत में ये इंडेक्स भी ग्रीन जोन में 41 अंक की तेजी लेकर 25,763 पर क्लोज हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.







