
UP Investor Summit: टाटा-बिड़ला... और अंबानी ने कर दी सौगातों की बौछार, यूपी के लिए 'निवेश कुंभ' में हुए ये बड़े ऐलान
AajTak
UP Investment Amount: प्रधानमंत्री का कहना है कि आगामी कुछ वर्षों में देश की इकोनॉमी में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका रहने वाली है. इसी कड़ी में यूपी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है, जिसका आगाज आज हो गया है, कार्यक्रम 12 फरवरी तक चलेगा.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र ने साल-2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर का बनाने का लक्ष्य रखा है. वहीं उत्तर प्रदेश की सरकार साल 2027 तक प्रदेश की इकोनॉमी को 1 ट्रिलियन तक पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री का कहना है कि आगामी कुछ वर्षों में देश की इकोनॉमी में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका रहने वाली है. इसी कड़ी में यूपी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है, जिसका आगाज आज हो गया है, कार्यक्रम 12 फरवरी तक चलेगा. राज्य सरकार को इस आयोजन के जरिये करीब 25 लाख करोड़ रुपये के MoU साइन होने की उम्मीद है.
आइए जानते हैं किस उद्योगपति ने उत्तर प्रदेश को क्या सौगातें दीं...
मुकेश अंबानी ने की सौंगातों की बौछार... देश से सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी सौगातों से उत्तर प्रदेश सरकार की झोली भर दी है. मुकेश अंबानी ने अपने भाषण की शुरुआत में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज निवेशक उत्तर प्रदेश में पैसे लगाने के लिए उत्साहित हैं. 'ईज आफ डूइंग' बिजनेस में सुधार के कारण राज्य नए भारत के लिए आशा का केंद्र बन गया है.
अगर घोषणाओं की बात करें तो मुकेश अंबानी ने यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में बड़ा ऐलान कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने अगले चार साल के अंदर उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात कही है. क्योंकि रिलायंस ग्रुप साल 2018 के बाद से अब तक यूपी में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है. मुकेश अंबानी की मानें तो इस निवेश के जरिए अतिरिक्त 1 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे. मुकेश अंबानी के अनुसार, 'हम यूपी में 10 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट लगाएंगे, और बॉयो एनर्जी उद्योग की भी शुरुआत करेंगे.'
टाटा का भी बड़ा ऐलान- टाटा ग्रुप ने भी इस कार्यक्रम में बड़ा ऐलान किया है. इस कार्यक्रम में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पहुंचे. उन्होंने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में यूपी की भूमिका बड़ी होगी. टाटा ग्रुप उत्तर प्रदेश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. चंद्रशेखरन ने कहा, 'टीसीएस पहले से उत्तर राज्य में मौजूद है. आने वाले दिनों में एअर इंडिया का यूपी को देश और दुनिया से जोड़ने का प्लान है. टाटा प्रमुख के मुताबिक उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं, यह राज्य कृषि क्षेत्र में पहले से व्यवस्थित है. यूपी में निवेश के लिए कृषि, मैन्युफेक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, फार्मा, एयरोस्पेस और टूरिज्म में निवेश की बहुत संभावनाएं हैं.
बिड़ला समूह का भी बड़ा ऐलान- उत्तर सरकार सरकार के बुलावे पर इस कार्यक्रम में शामिल होने आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि साल 2030 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस समय भारत दुनियाभर में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है. कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, 'मेरी कंपनी की मौजूदगी फिलहाल दुनिया के करीब 36 देशों में है, लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत आज उन सभी से अलग है.'

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











